Advertisement

शो रद्द होने से दुखी हूं: गुलाम अली

शिवसेना की धमकी के बाद पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का प्रोग्राम कैंसिल हो गया है. भारत में शो न होने पर गुलाम अली ने कहा, 'शो कैंसिल होने से मैं नाराज नहीं, दुखी हूं. शो प्रोग्राम कराने वालों ने ही कैंसिल किया.

गुलाम अली गुलाम अली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

शिवसेना की धमकी के बाद पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का प्रोग्राम कैंसिल हो गया है. भारत में शो न होने पर गुलाम अली ने कहा, 'शो कैंसिल होने से मैं नाराज नहीं, दुखी हूं. शो प्रोग्राम कराने वालों ने ही कैंसिल किया.

गुलाम अली ने यह भी कहा कि ऊपर वाले ने चाहा तो दोबारा मौका मिलेगा हम अपने ऑडियंस को खुश करने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा उनकी तरफ से कंसर्ट रद्द नहीं किया गया. हालात ऐसे नहीं हैं कि मैं प्रस्तुति दूं. साथ ही कहा कि वह चाहते हैं कि भारत-पाक संबंध बेहतर हो.

Advertisement

जगजीत सिंह को अपना अच्छा भाई बताते हुए अली ने कहा कि जहां भी उन दोनों की मुलाकात हुई और उन्होंने कार्यक्रम पेश किया. अली ने कहा, हम एक थे.

गुलाम अली ने आजतक से खास बातचीत यह भी कहा कि जब भी उनके प्रशंसक उन्हें प्यार से याद करते हैं, वह जाते हैं और कार्यक्रम पेश करते हैं. अली ने कहा, इस तरह के विवाद से लोगों के सुर खराब होते हैं. मैं गुस्सा नहीं हूं, मुझे चोट पहुंची है. प्यार में ऐसी चीजें नहीं होती. आखिर में उन्होंने इस पंक्तियों से अपनी बात खत्म की. 'मुद्दत हो गई हैं चुप रहते, कोई सुनता तो हम भी कुछ कहते'...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement