Advertisement

PM मोदी धन्य, उनके डर से सबने हिंदुत्व की माला जप ली: गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने कहा, 'मोदी ने किसी को जनेऊ पहना दिया, किसी को गंगासागर की यात्रा करवा दी. किस-किस को राम नाम की माला पहना दी. मुझे खुशी इस बात की है कि नरेंद्र मोदी के डर से सबने हिंदुत्व की माला जप ली.' 

गिरिराज सिंह (फाइल) गिरिराज सिंह (फाइल)
रणविजय सिंह/अशोक सिंघल
  • नई द‍िल्ली,
  • 11 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को कहा, 'बीजेपी ने न कभी हिंदू सम्मेलन किया, न मुस्लिम सम्मेलन किया है. मुझे खुशी इस बात की है कि कांग्रेस आज हिंदुत्व की बात कर रही है. कांग्रेस 70 साल तक तुष्टिकरण की राजनीति करती रही है. हिंदुओं को दबाने का काम किया है. नरेंद्र मोदी धन्य हैं जो सबको हिंदुत्व सिखा दिया.'

Advertisement

गिरिराज सिंह ने कहा, 'मोदी ने किसी को जनेऊ पहना दिया, किसी को गंगासागर की यात्रा करवा दी. किस-किस को राम नाम की माला पहना दी. मुझे खुशी इस बात की है कि नरेंद्र मोदी के डर से सबने हिंदुत्व की माला जप ली.'  

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के RSS पर दिए बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा, 'हमें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. जनसंघ से लेकर के बीजेपी और संघ विचारधारा ने राष्ट्र के निर्माण के लिए आहुति दी है. सिद्धारमैया में हिम्मत है त़ो आज घोषणा करें. राम जन्मभूमि पर राम मंदिर बनाने के लिए वह और राहुल गांधी चलेंगे तो मैं उनका स्वागत करूंगा. बता दें, कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले वहां जुबानी जंब की शुरुआत हो गई है.'

राहुल की सॉफ्ट हिंदुत्व की राजनीति पर गिरिराज सिंह ने कहा, 'मुझे राहुल गांधी या सिद्धारमैया का काट कर्नाटक में खोजने की जरुरत नहीं है. मुझे तो खुशी हो रही है कि हमने कांग्रेस को धूल चटा दी. जिस कांग्रेस ने 70 साल से प्रभु श्रीराम का मंदिर नहीं बनने दिया. जिस कांग्रेस ने 70 साल से तुष्टिकरण की राजनीति के नाम पर हिंदुओं को दबाने का काम किया. आज भज गोविंदा के जप रहे हैं. कोई गंगा सागर में डुबकी लगा रहा है तो कोई जनेऊ पहन रहा है.'

Advertisement

गिरिराज ने कहा, 'हमारी नीति साफ है, 'सबका साथ-सबका विकास'. जब-जब देश में इसके खिलाफ कोई आवाज उठाएगा, हमारी आवाज उसके खि‍लाफ उठेगी. चाहे वह किसी कौम से हो.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement