Advertisement

युवती से छेड़छाड़ का केस रफा-दफाकर गुड़गांव पुलिस ने आरोपी को भगाया

युवती राम नगर इलाके स्थित साईं मंदिर में दर्शन के लिए गई थी. एक युवक लगातार उसका पीछा कर रहा था. मंदिर के पास पहुंचते ही मनचला सरेआम युवती से छेड़खानी करने लगा.

पुलिस ने पीड़िता पर मामला रफा-दफा करने का दबाव बनाया था पुलिस ने पीड़िता पर मामला रफा-दफा करने का दबाव बनाया था
अनुज मिश्रा
  • गुड़गांव,
  • 03 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

साइबर सिटी गुड़गांव में पुलिस की संवेदनहीनता का एक मामला सामने आया है. एक मनचला युवती (21) से छेड़छाड़ करता है, उससे मारपीट करता है और जब वह पुलिस के पास शिकायत लेकर जाती है तो पुलिस अधिकारी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पीड़िता पर ही मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाते हैं.

छेड़छाड़ और मारपीट की यह घटना बीते 1 सितंबर की है. पीड़िता के मुताबिक, वह राम नगर इलाके स्थित साईं मंदिर में दर्शन के लिए गई थी. एक युवक लगातार उसका पीछा कर रहा था. मंदिर के पास पहुंचते ही मनचला सरेआम युवती से छेड़खानी करने लगा.

Advertisement

युवती ने विरोध किया तो मनचला उसके साथ मारपीट करने लगा. पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने मनचले को पकड़ लिया और मौके पर पहुंची पुलिस टीम के हवाले कर दिया. पुलिस ने गैरजिम्मेदार रवैया अपनाते हुए पीड़िता से मामला रफा-दफा करने को कहा और आरोपी को वहां से भगा दिया.

अगले दिन पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए थाने पहुंच गई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता की मानें तो पुलिस ने उसकी बदनामी होने की बात कहते हुए केस दर्ज न कराने के लिए कहा था.

गौरतलब है कि इस वारदात के बाद महिला सुरक्षा के तमाम दावों पर दम भरने वाली गुड़गांव पुलिस पर सवालिया निशान जरूर खड़े हो रहे हैं. साथ ही जान पड़ता है कि गुड़गांव पुलिस कैसे महिलाओं को इंसाफ दिलाने के बजाय जमीनी स्तर पर उनका हौसला पस्त करती नजर आती है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement