Advertisement

कार में लॉक हुई मासूम बच्चियों की दम घुटने से मौत

गुड़गांव में दो मासूम बच्चियों की कार में दम घुटने से मौत हो गई. हिमांशी और रितिका नाम की दोनों बहनें खेल-खेल में कार की चाबी लेकर कार तक जा पहुंची और फिर उसमें सवार हो गईं. इसके बाद कार लॉक हो गई.

गुड़गांव में दो मासूम बच्चियों की कार में दम घुटने से मौत हो गई. गुड़गांव में दो मासूम बच्चियों की कार में दम घुटने से मौत हो गई.
aajtak.in
  • गुड़गांव,
  • 10 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

गुड़गांव में दो मासूम बच्चियों की कार में दम घुटने से मौत हो गई. हिमांशी और रितिका नाम की दोनों बहनें खेल-खेल में कार की चाबी लेकर कार तक जा पहुंची और फिर उसमें सवार हो गईं. इसके बाद कार लॉक हो गई.

दोनों बच्चियों से लॉक नहीं खुला वो चिल्लाती रही, लेकिन घर से गाड़ी दूर खड़ी थी. इसके चलते किसी को नहीं पता चला की बच्चियां गाड़ी में हैं. कई घंटों तक बच्चियां गाडी में बंद रही जिसके चलते दम घुटने से दोनों की मौत हो गई.

ये घटना गुड़गांव के कादरपुर गांव की है. हिमांशी की उम्र चार साल और रितिका की उम्र ढाई साल थी. जब काफी देरतक बच्चियां घर नहीं लौटीं तो मां ने आस-पास उनको ढूंढा. घर के बाकी लोग भी हिमांशी और रितिका की तलाश में जुट गए.

एसीपी क्राइम राजेश कुमार ने बताया कि तलाशी के दौरान लोगों की नजर कार पर पड़ी. इसमें दोनों बच्चियां बेहोश पड़ी थीं. दोनों को तुरंत गाडी से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement