Advertisement

CWC15: सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ ये है ऑस्ट्रेलिया का गेम प्लान

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया की नजर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर है.

ग्लेन मैक्सवेल ग्लेन मैक्सवेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया की नजर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर है. टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल चाहते हैं कि सेमीफाइनल मुकाबले में इस्तेमाल की जाने वाली पिच पर थोड़ी घास हो ताकि उनकी टीम के तेज गेंदबाजों को मदद मिल सके.

भारत के खिलाफ हमारा पलड़ा भारी: हेजलवुड

Advertisement

टूर्नामेंट में 75.25 की औसत से 301 रन बनाने वाले मैक्सवेल ऐसी पिच चाहते हैं जो तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, मिशेल जॉनसन और जोश हैजलवुड की तिकड़ी के लिए मददगार साबित हो.

उन्होंने कहा, 'उम्मीद करता हूं कि हमें तेज पिच मिलेगी. इस सीजन एससीजी की पिच पर बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिला है. उम्मीद है कि अगले मुकाबले में इस पिच पर थोड़ी घास भी होगी.'

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक खेले सातों मैच जीते हैं और हर बार अपनी विरोधी टीम को ऑलआउट किया है जो कि एक रिकॉर्ड है. हालांकि, एससीजी मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद ही खराब है. यहां अब तक खेले 14 वनडे मैच में वह सिर्फ एक मैच जीतने में सफल रही है. यह जीत 2008 में सीबी सीरीज के फाइनल में आई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement