Advertisement

दिल्ली के स्कूलों में चल रहा जागरुकता अभियान, पटाखों को कहेंगे ना...

दिल्ली प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण स्तर के मद्देनजर स्कूलों में चल रहा जागरुकता अभियान, पटाखों के नुकसान के मद्देनजर किया जा रहा जागरुक...

Delhi Schools Delhi Schools
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

देश की राजधानी में बढ़ते वायु और ध्वनि प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली सरकार इस दिवाली कई स्कूलों तक पहुंचने के प्लान में है. कई स्कूलों ने तो पटाखों को ना कहने का अभियान अभी से शुरू कर दिया है.

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CBCB) की मानें तो वायु स्वच्छता का गिरता स्तर कई तरह की श्वास संबंधी दिक्कतें लाएगा. अभी हाल में सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के आंकड़ों पर नजर डालें तो पर्टिकुलेट मैटर (PM) 2.5 और PM 10 का आंकड़ा 120.8 और 248 माइक्रोग्राम तक पहुंच गया है. इस दिवाली पटाखों के इस्तेमाल के बाद वायू प्रदूषण में बेतहाशा वृद्धि की संभावना है.

Advertisement

पिछले वर्ष दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 'गो ग्रीन' अभियान के तहत दिल्ली के 2000 शैक्षणिक संस्थानों को पटाखों का इस्तेमाल न करने के बाबत पत्र लिखा था. सरकार ने स्कूलों से जागरुकता के लिए नुक्कड़ नाटक, सेमीनार, वर्कशॉप और वादविवाद प्रतियोगिताएं भी आयोजित करने को कहा था. इस वर्ष भी स्कूलों ने नए-नए तकनीकों से स्टूडेंट्स तक पहुंचने का प्लान तैयार किया है.

ममता मॉडर्न सीनियर सेकंडरी स्कूल की प्रिंसिपल पल्लवी शर्मा कहती हैं कि वे स्कूल के भीतर और बाहर जागरुकता के लिए रैली आयोजित करने की प्लानिंग कर रही हैं ताकि आम जनता को भी पटाखों से हो रही हानि से अवगत कराया जा सके. वह छोटे बच्चों में जागरुकता फैलाने के लिए सीनियर स्टूडेंट्स को भी आगे आने का आह्वान कर रही हैं. वह इसके मद्देनजर पोस्टर, प्लेकार्ड बनाने और रैली के दौरान नारे लगाने की भी बात कहती हैं.

Advertisement

इसी तरह रेयान इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल सुलोचना राजा भी अपने स्कूल असेंबली के दौरान जागरुकता फैलाने और सफदरजंग अस्पताल से त्वचा विज्ञानी को बुलाने और पटाखों से होने वाली हानि के मद्देनजर बच्चों से बातचीत का जिक्र करती हैं. इस बीच कई स्कूल निजी स्तर पर जागरुकता अभियान चला रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement