Advertisement

तीन शुक्रवार करें ये उपाय, होगा आर्थिक लाभ

अगर आप इन दिनों आर्थ‍िक तंगी से गुजर रहे हैं तो तीन शुक्रवार ये उपाय करें, आपकी परेशानी दूर हो जाएगी. जानिये क्या हैं उपाय...

मां लक्ष्मी मां लक्ष्मी
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

धन हर कोई पाना चाहता है और इसके लिए हम सब निरंतर प्रयासरत भी रहते हैं. पर लाख कोशिशों के बावजूद अगर आप आर्थ‍िक परेशानी से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं तो तीन शुक्रवार ये उपाय करें. आपकी परेशानी दूर हो जाएगी.

मां लक्ष्मी के पूजन से जीवन बनेगा वैभवशाली

जानें क्या हैं वो उपाय...

मंत्रों का जाप
शुक्रवार के दिन सुबह-सुबह स्नान कर पूजा स्थान पर घी का दीया जलाएं और फिर 108 बार 'ऊँ श्रीं श्रीये नम:' का जाप करें. यह जाप लगातार तीन शुक्रवार को करें.

Advertisement

सुख-संपत्ति के लिए करें मां लक्ष्‍मी का ध्‍यान

मिश्री और खीर का भोग
मां लक्ष्मी को मिश्री और खीर बेहद पसंद है. इसलिए जाप करने के बाद उन्हें मिश्री और खीर का भोग लगाएं.

ये 7 चीजें पर्स में रखेंगे तो बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

कन्याओं को भोजन कराएं
इसके बाद छोटी बच्च‍ियों को साफ पात्र में भोजन कराएं. उन्हें खीर और मिश्री भी जरूर खिलाएं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement