Advertisement

ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत 4 हफ्ते के निचले स्तर पर

हर बार त्योहारों से पहले सोने-चांदी की कीमतें आसमान छूने लगती हैं लेकिन इस बार सर्राफा बाजारों में इनकी कीमतों में नरमी का रुझान देखने को मिल रहा है.

सोने की कीमत 4 हफ्तें के निचले स्तर पर सोने की कीमत 4 हफ्तें के निचले स्तर पर
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

हर बार त्योहारों से पहले सोने-चांदी की कीमतें आसमान छूने लगती हैं लेकिन इस बार सर्राफा बाजारों में इनकी कीमतों में नरमी का रुझान देखने को मिल रहा है.

आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग और वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजारों में सोमवार को सोने के भाव 10 रुपये की गिरावट के साथ 26,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं. वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान से चांदी भी 270 रुपये घट कर 36,500 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई है.

Advertisement

बाजार सूत्रों ने बताया है कि अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर से ब्याज दर में बढ़ोतरी करने की अटकलों के बीच वैश्विक बाजारों में सोना चार सप्ताह के निम्नतम स्तर को छू गया क्योंकि वैकल्पिक निवेश के रूप में सोने चांदी की मांग कमजोर हुई है.

सिंगापुर में सोना 0.7 प्रतिशत घट कर 1,134.39 डॉलर प्रति औंस के भाव बोला गया. पांच अक्टूबर के बाद यह इसका न्यूनतम स्तर है. इसके अलावा आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग से भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतें प्रभावित हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement