Advertisement

सोना पहनने के ही नहीं, बच्चे पैदा करने के काम भी आता है...

गोल्ड हमारे देश में सबसे अधिक बिकने वाली धातु है.इसका कारण महिलाओं के गहने हैं पर आज हम आपको एक और ऐसा कारण बताने जा रहे हैं जो पुरुषों को गोल्ड का दीवाना बना देगा...

पुरुषों के लिए आवश्यक 'गोल्ड' पुरुषों के लिए आवश्यक 'गोल्ड'
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

गोल्ड यूं तो महिलाओं का गहना माना जाता है और उन्हें हमेशा ही इसमें रुचि भी रहती है लेकिन एक साइंटिफिक स्टडी में कहा गया है कि पुरुष चाहें या ना चाहें, उन्हें 'गोल्ड' की जरूरत रहती ही है. बिना 'गोल्ड' के उनका पुरुषत्व किसी काम का नहीं.

यह रिसर्च इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दो दशक यानी 20 साल से चल रहा था. अब वैज्ञानिकों ने इसके परिणाम दिए हैं.

Advertisement

सेक्स से पहले लड़के सोचते हैं ये सारी बातें

इस रिसर्च में पाया गया है कि स्पर्म सेल्स में 'गोल्ड' कंटेंट कम हो तो पुरुष पिता नहीं बन सकते. स्टडी को डॉक्टर केपी स्कंदन के नेतृत्व में किया गया. इसमें बताया गया है कि 'गोल्ड' का कम होना या ना होना, पुरुषों को नपुंसक बना सकता है.

पतले पुरुष हैं महिलाओं की पसंद

बता दें कि नॉर्मल स्पर्म सेल्स में गोल्ड कंटेट 17.66 माइक्रोग्राम पर डेसिलिटर यानी mgdcl होता है. अगर यह इससे कम होता है तो पुरुष सेक्स के समय ज्यादा देर टिक नहीं पाते. स्कंदन और उनकी टीम ने आयुर्वेद में बताई गई 'स्वर्ण भस्म' के बारे में भी अध्ययन किया. टीम ने पाया कि यह दवा काफी असरकारक है और इससे लोगों को फायदा भी होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement