Advertisement

झारखंड: गोमिया में JMM की बबीता देवी ने जीत दर्ज की

गोमिया नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. झारखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) ने गोमिया विधानसभा उपचुनाव अलग-अलग लड़ने का फैसला किया था.

 गोमिया में JMM को शुरुआती बढ़त (हेमंत सोरेन, File) गोमिया में JMM को शुरुआती बढ़त (हेमंत सोरेन, File)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

झारखंड की गोमिया विधानसभा क्षेत्र झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बड़ी जीत दर्ज की है. गोमिया सीट पर जेएमएम उम्मीदवार बबीता देवी ने आजसू के उम्मीदवार को करीब 2000 मतों से हराया.

सोमवार को यहां वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग के अनुसार उपचुनाव में 62.61 प्रतिशत वोट डाले गए थे. 2014 में यहां पर 69.64 फीसद वोट पड़े थे.

गोमिया नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. झारखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) ने गोमिया विधानसभा उपचुनाव अलग-अलग लड़ने का फैसला किया था. 

Advertisement

ये सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सिटिंग सीट है. यहां से पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो की पत्नी बबीता देवी चुनाव लड़ रही हैं. वहीं BJP ने माधवलाल सिंह को प्रत्याशी बनाया है, सरकार में सहयोगी दल आजसू की ओर से लंबोदर महतो भी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं.

इस सीट पर 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. गोमिया से विधायक योगेन्द्र प्रसाद को कोयला चोरी में दोषी पाया गया था. जिसमें अदालत ने उन्हें तीन साल की सजा सुनाई थी. इसी वजह से अब उनकी सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement