Advertisement

ट्रंप के खिलाफ गूगल-एपल का मोर्चा, 'मुस्लिम बैन' मामले पर कोर्ट पहुंचीं 97 कंपनियां

माइक्रोसॉफ्ट, एपल और गूगल समेत सिलिकॉन वैली की करीब 97 कंपनियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादित आव्रजन कार्यकारी आदेश के खिलाफ अमेरिकी अदालत का रुख किया है और इसे कानून एवं संविधान का 'उल्लंघन' बताया है.

डोनाल्ड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप
अमित कुमार दुबे
  • सैन फ्रांसिस्को,
  • 06 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:19 AM IST

माइक्रोसॉफ्ट, एपल और गूगल समेत सिलिकॉन वैली की करीब 97 कंपनियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादित आव्रजन कार्यकारी आदेश के खिलाफ अमेरिकी अदालत का रुख किया है और इसे कानून और संविधान का 'उल्लंघन' बताया है.

अदालत में रविवार को दाखिल किए गए दस्तावेज के अनुसार अमेरिका में प्रवेश करने के नियमों में अचानक किए गए बदलाव से अमेरिकी कंपनियों को बहुत नुकसान पहुंचा है. इस दस्तावेज का समर्थन ट्विटर, नेटफ्लिक्स और उबर ने भी किया है.

Advertisement

सीएनएनमनी की खबर के अनुसार यह दस्तावेज रविवार को नाइंथ कोर्ट ऑफ अपील्स में दाखिल किया गया. अदालत ने अमेरिकी सरकार ट्रंप यात्रा प्रतिबंध को फिर से लागू करने की याचिका के पक्ष में फैसला देने से मना कर दिया.

इस प्रस्ताव के पक्ष में तकनीकी कंपनी फेसबुक, ईबे और इंटेल के साथ-साथ गैर तकनीकी कंपनी लेवी स्ट्रॉस और चोबानी भी शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement