Advertisement

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का Quora अकाउंट हुआ हैक

फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग के बाद अब हैकर्स ने गूगल सीईओ सुंदर पिचाई का अकाउंट  हैक किया है. इनका दावा है कि यह हैकिंग किसी गलत मकसद से नहीं बल्कि सिक्योरिटी टेस्टिंग के लिए करते हैं.

गूगल सीईओ सुंदर पिचाई गूगल सीईओ सुंदर पिचाई
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

टेक दिग्गज गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का कोरा अकाउंट कथित रुप से हैक हो गया है. हाल ही में फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग का भी सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ था. इस दोनों हैकिंग की जिम्मेदारी OurMine नाम के एक कथित हैकर ग्रुप ने लिया है.

तीन सदस्यों के इस OurMine ग्रुप ने सुंदर पिचाई के कोरा अकाउंट से मैसेज भी पोस्ट किए हैं. पिचाई का कोरा अकाउंट उनके ट्विटर से जुड़ा हुआ है इसलिए कोरा के पोस्ट ट्विटर पर भी पोस्ट हो गए.

Advertisement

गौरतलब है कि कोरा, एक सवाल जवाब की वेबसाइट है जिसपर इससे जुड़े लोग अपने सवाल पोस्ट करते हैं और एक्सपर्ट्स जवाब देते हैं.

इस ग्रुप के मुताबिक उन्होंने सिक्योरिटी टेस्टिंग के लिए अकाउंट हैक किया है. उनका मकसद ये लोगों को अगाह करना है. एक वेबसाइट को दिए गए बयान में OurMine ग्रुप ने कहा है, 'हम सिर्फ सिक्योरिटी टेस्टिंग कर रहे हैं पासवर्ड बदलना हमारा मकसद नहीं है. हमने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि दूसरे हैकर्स इन अकाउंट्स को हैक करके सबसकुछ बदल देंगे.'

खबर लिखे जाने तक सुंदर पिचाई, गूगल और कोरा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement