Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में गुब्बारों के जरिए गूगल देगा हाई स्पीड इंटरनेट

गूगल ने प्रोजेक्ट लून के तहत पिछले दिनों इंडोनेशिया के रिमोट एरिया में 2016 तक हाई स्पीड इंटरनेट देने का ऐलान किया है. कंपनी अब अपनी यह परियोजना भारत में भी लेकर आ रही है.

गूगल का यह बलून जमीन से 20 किलोमीटर ऊपर उड़ कर देगा हाई स्पीड इंटरनेट गूगल का यह बलून जमीन से 20 किलोमीटर ऊपर उड़ कर देगा हाई स्पीड इंटरनेट
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

गूगल ने प्रोजेक्ट लून के तहत पिछले दिनों इंडोनेशिया के रिमोट एरिया में 2016 तक हाई स्पीड इंटरनेट देने का ऐलान किया है. कंपनी अब अपनी यह परियोजना भारत में भी लेकर आ रही है. 

खबरों के मुताबिक, इस परियोजना को शुरू करने के लिए भारत सरकार ने गूगल को हरी झंडी दे दी है. इस परियोजना के तहत गूगल के बलून जमीन से 20 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़कर ग्रामीण और रिमोट क्षेत्रों में हाई स्पीड इंटरनेट देंगे.

गूगल करेगा बीएसएनएल के साथ करार

गूगल इस तकनीक का अमेरिका के कैलिफोर्निया, न्यूजीलैंड और ब्राजील में सफल परीक्षण कर चुका है. इस परियोजना के तहत 2.6GHz का ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम यूज किया जाएगा जिसके लिए कंपनी भारतीय दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल से करार करेगी.

यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया में गुब्बारे के जरिए रिमोट एरिया में देगा इंटरनेट


भारत सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक, गूगल ने सरकार से देश में प्रोजेक्ट लून की टेस्टिंग के लिए इजाजत मांगी थी जिसके बाद डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इन्फोर्मेशन टेक्नॉलोजी (DeitY) ने इसकी इजाजत दे दी है. हालांकि गूगल के प्रवक्ता अभी इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

क्या है Project Loon
यह प्रोजेक्ट एल्फाबेट की सहयोगी कंपनी Google X द्वारा डेवलप किया गया है जिसके तहत वैसे इलाकों में गुब्बारे की मदद से इंटरनेट उपलब्ध कराया जाएगा जहां इंटरनेट या मोबाइल नेटवर्क की पहुंच नहीं है. इस प्रोजेक्ट में गूगल अपने गुब्बारों को धरती से काफी उंचाई पर प्लेस करेगा जहां से 32 किलोमीटर की रेंज में हाई स्पीड वायरलेस नेटवर्क के जरिए 3G इंटरनेट मुहैया कराया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement