
वैसे तो भारत में कई अंग्रेजी लेखक रहे हैं जिनकी किताबें पूरी दुनिया में पढ़ी जाती रही हैं जैसे अमीष त्रिपाठी, चेतन भगत और आर के नारायण उनमें शामिल हैं, लेकिन अंग्रेजी में लिखने वाले सबसे सफल भारतीय लेखक धन गोपाल मुखर्जी की बात ही जुदा है. वे साल 1936 में 14 जुलाई के रोज दुनिया से रुखसत हो गए थे.
1. उन्होंने बच्चों की कई किताबें लिखीं, जिनमें घोंड़, द हंटर, द चीफ ऑफ द हर्ड , हिंदू फेबल्स फॉर लिटिल, चिल्ड्रन, रामा और द हीरो ऑफ इंडिया शामिल हैं.
2. गोपाल और उनके भाई जादूगोपाल मुखर्जी बंगाल प्रतिरोध का हिस्सा रहे, इसके लिए उनके भाई को 1923 से 1927 तक चार सालों के लिए जेल में रहना पड़ा.
3. मुखर्जी से बचने के लिए ब्रिटिश ने उनकी सक्रियता और लेखनी को निशाना बनाया. पहले उनके परिवार को 1910 में जापान भेजा गया फिर अमेरिका भेज दिया गया.
4. अपनी आत्मकथा कास्ट एंड आउटकास्ट में उन्होंने अपने बचपन और किशोरावस्था के दौर का जिक्र किया है.
5. वयस्कों के लिए उन्होंने एक सन ऑफ मदर इंडिया आंसर्स, विजिट इंडिया विद मी, डिसइल्यूजन इंडिया और माय ब्रदर्स फेस जैसी कई किताबें लिखीं.
विष्णु नारायण