Advertisement

दिल्ली: धूम-धाम से मनाया गया उज्ज्वला दिवस

उज्ज्वला दिवस पर एलपीजी पंचायत का गठन किया गया, जरूरतमंदों को नए कनेक्शन बांटे गए और उज्ज्वला स्कीम के तहत आने वाली नई कैटेगरी के केवाईसी फॉर्म्स का कलेक्शंस किया गया.

उज्ज्वला योजना उज्ज्वला योजना
अजीत तिवारी/स्मिता ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

राजधानी के 11 जिलों में एलपीजी सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूटर्स ने शुक्रवार को धूमधाम से उज्ज्वला दिवस मनाया. इसमें ग्राम स्वराज अभियान के तहत 'कुछ सीखें, कुछ सिखायें' अभियान की शुरुआत की गई.

उज्ज्वला दिवस पर एलपीजी पंचायत का गठन किया गया, जरूरतमंदों को नए कनेक्शन बांटे गए और उज्ज्वला स्कीम के तहत आने वाली नई कैटेगरी के केवाईसी फॉर्म्स का कलेक्शंस किया गया.

Advertisement

उज्ज्वला स्कीम के तहत आम जनता को करीब 1700 रुपये का गैस दिया जाएगा, जिसमें 2 बर्नर वाला चूल्हा और गैस सिलेंडर दिया जायेगा. इसके अलावा 1600 रुपये का असिस्टेंस मुफ्त दिया जायेगा, जिसमें गैस सिलेंडर की सिक्योरिटी डिपॉजिट, प्रेशर रेगुलेटर की सिक्योरिटी डिपॉजिट, मुफ्त बुकलेट, इंस्टॉलेशन और डिमोन्सट्रेशन दिया जाएगा.

इसके साथ-साथ अगर कोई परिवार इस स्कीम की कीमत देने में असमर्थ है, तो उनको बिना पैसे लिए ही कनेक्शन दिया जायेगा पर उसकी लागत उनको दी जाने वाली सब्सिडी से काटी जाएगी.

उज्ज्वला दिवस का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस स्कीम से जोड़ना था, जिसकी शुरुआत 7 अप्रैल से दिल्ली में की गई थी. गैस सिलेंडर घर में रखने के साथ कौन-कौन सी बातों का खयाल रखना चाहिए, उसके पम्पलेट और इंश्योरेंस कार्ड भी बांटे गए.

Advertisement

इस कार्यक्रम की सबसे अच्छी बात ये रही कि उन गृहणियों ने भी अपने अनुभवों को साझा किया, जिन्होंने पहले कभी एलपीजी सिलेंडरों का इस्तेमाल नहीं किया था. इस आयोजन में इलाके के विधायक, पार्षद, ओएमसी अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और समाज के शिक्षित तबके ने हिस्सा लिया और लोगों को प्रोत्साहित किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement