Advertisement

समलैंगिकता के मुद्दे पर सरकार ने नहीं बनाई कोई राय: वेंकैया नायडू

नायडू ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘यह एक मानवीय मुद्दा है, हमें इसके कई पहलुओं पर गौर करना होगा और फिर एक राय बनानी होगी. बहस चल रही है.’

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू
रोहित गुप्ता
  • बंगलुरु,
  • 02 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

समलैंगिक संबंधों को अपराध की श्रेणी से हटाने की मांग के मुद्दे पर चल रही बहस के बीच केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि यह मानवीय मुद्दा है और सरकार ने इस मामले पर कोई राय नहीं बनाई है.

यह मानवीय मुद्दा है: नायडू
नायडू ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘यह एक मानवीय मुद्दा है, हमें इसके कई पहलुओं पर गौर करना होगा और फिर एक राय बनानी होगी. बहस चल रही है.’ उनकी निजी राय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मेरी कोई निजी राय नहीं है क्योंकि एक मंत्री के तौर पर लोगों को निजी राय के बारे में बात नहीं करनी चाहिए.’

Advertisement

चिदंबरम ने SC के फैसले का स्वागत किया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने समलैंगिक संबंधों पर फैसले पर पुनर्विचार के लिए मामला पांच सदस्यीय पीठ को सौंपे जाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला बरकार रखा जाएगा.

चिदंबरम बोले- यह सिर्फ पहला कदम है
चिदंबरम ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि त्रुटि को सुधारा जा रहा है. यह सिर्फ पहला कदम है. मैं उस दिन की ओर देख रहा हूं जब उच्चतम न्यायालय दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को बरकरार रखेगा.’ भारतीय दंड संहिता की धारा 377 के तहत स्वेच्छा से दो वयस्कों के बीच समलैंगिक यौन संबंध स्थापित करने को अपराध की श्रेणी में रखने संबंधी शीर्ष अदालत के फैसले पर फिर से गौर करने के लिये दायर सुधारात्मक याचिका उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार पांच सदस्यीय संविधान पीठ को सौंप दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement