कर्नल की लूटी गाड़ी पुलिस ने की बरामद, कमिश्नर देंगे एक लाख का पुरस्कार

रिटायर्ड कर्नल अतुल प्रताप सिंह ने यूपी पुलिस को सबसे तेज पुलिस बताया है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से ग्रेटर नोएड़ा की पुलिस ने कार्य किया है वो सराहनीय है. उन्होंने कहा कि गाड़ी वापस मिलना सपने जैसा है. उन्हें विश्वास भी नहीं था कि उन्हें कभी उनकी गाड़ी वापस मिलेगी लेकिन पुलिस ने ये करके दिखाया है.

Advertisement
पुलिस ने स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया है (फोटो-आजतक) पुलिस ने स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया है (फोटो-आजतक)
तनसीम हैदर
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

  • रिटायर्ड कर्नल की लूटी SUV बरामद
  • पुलिस टीम को एक लाख का इनाम

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 26 जनवरी को रिटायर्ड कर्नल अतुल प्रताप सिंह की लूटी हुई स्कार्पियो बरामद कर ली है. अपनी टीम की त्वरित कार्रवाई से खुश पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने प्रोत्साहन के रूप में बीटा 2  थाना पुलिस को एक लाख रुपये  पुरस्कार देने की घोषणा की है.

Advertisement

साथ ही रिटायर्ड कर्नल अतुल प्रताप सिंह ने यूपी पुलिस को सबसे तेज पुलिस बताया है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से ग्रेटर नोएड़ा की पुलिस ने कार्य किया है वो सराहनीय है. उन्होंने कहा कि गाड़ी वापस मिलना सपने जैसा है. उन्हें विश्वास भी नहीं था कि उन्हें कभी उनकी गाड़ी वापस मिलेगी लेकिन पुलिस ने ये करके दिखाया है.

रात को हुई थी लूट की घटना

पढ़ें: अब फांसी पक्की? निर्भया के गुनहगार मुकेश की याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज

26 जनवरी की रात को रिटायर्ड कर्नल अतुल प्रताप सिंह की स्कार्पियो गाड़ी बदमाशों ने लूट ली थी. इसके बाद थाना बीटा 2 पुलिस को मामले की जांच सौंपी गई. इस मामले में  बुधवार तड़के पुलिस द्वारा एटीएस गोलचक्कर के पास बैरियर लगा कर चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस ने अपराधी अर्जुन को स्कार्पियो समेत गिरफ्तार कर लिया, हालांकि, दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठा फरार हो गए. 26 जनवरी को कर्नल अतुल प्रताप सिंह अपनी बेटी के साथ आ रहे थे. तभी ब्रेजा कार सवार बदमाशों ने गन पॉइंट पर कार को लूट लिया था.

Advertisement

पढ़ें- MP की मर्डर मिस्ट्री: एक कमरे से पूर्व सैनिक, पत्नी, बेटे की लाश, बड़े बेटे पर शक

पुलिस पर की फायरिंग

चेकिंग के दौरान अपराधी अर्जुन और उसके अन्य साथियों ने पुलिस पर देशी कट्टे से फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में आरोपी अर्जुन घायल हो गया. अर्जुन को पुलिस ने जिला सरकारी अस्पताल निठारी में भर्ती करवाया है. बदमाश अर्जुन को पैर में  गोली लगी है, वो ग्रेटर नोएडा के मुर्शदपुर का निवासी है.  पुलिस ने लूटी गई स्कार्पियो और तमंचा सहित 2 जिन्दा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement