Advertisement

लालची बेटे ने की पिता की हत्या

यूपी के बाराबंकी में जमीन के लालच में एक बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी. परिजनों की तहरीर पर आरोपी बेटे के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. वह अभी फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी
IANS
  • बाराबंकी,
  • 27 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

यूपी के बाराबंकी में जमीन के लालच में एक बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी. परिजनों की तहरीर पर आरोपी बेटे के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. वह अभी फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, सतरिख थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव में शारदा (70) के चार बेटियां और एक बेटा रामानंद है. उसके पास 20 बीघा कृषि भूमि है. बेटे के नशेड़ी होने पर वह अपनी बेटियों को ज्यादा तरजीह देता था. बेटे को शक था कि पिता जमीन बेटियों में न बांट दे.

थानाध्यक्ष सतरिख जितेंद्र सिंह सेंगर ने मंगलवार को बताया कि इसी बात को लेकर बाप-बेटे में विवाद हुआ. बेटे ने दरवाजे में बैठे बाप पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी. रामानंद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement