Advertisement

बिहार चुनाव: हरी मिर्च से लेकर आईसक्रीम और टेलीफोन बने राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह

बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को इस बार काफी दिलचस्प चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं, जिनमें हरी मिर्च, फूलगोभी, टेलीफोन, जूता, चप्पल, आईसक्रीम, बाल्टी आदि शामिल हैं.

बिहार चुनाव बिहार चुनाव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को इस बार काफी दिलचस्प चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं, जिनमें हरी मिर्च, फूलगोभी, टेलीफोन, जूता, चप्पल, आईसक्रीम, बाल्टी आदि शामिल हैं.

चुनाव चिन्ह के साथ नाम भी दिलचस्प
जहां राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह दिलचस्प हैं, वहीं चुनाव लड़ने वाले दलों के नाम भी काफी रोचक हैं. इनमें आप पार्टी, हम पार्टी, नेशनल टाइगर पार्टी, साथी, आपका फैसला पार्टी और नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया आदि शामिल हैं, जो विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतार रहे हैं.

Advertisement

मांझी को दिया गया टेलीफोन
जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (एस) को टेलीफोन चुनाव चिन्ह प्रदान किया गया है. उनकी पार्टी को सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने के लिए चिन्ह प्रदान किया गया है. चुनाव में उतरने वाली एक अन्य पार्टी लोक आवाज दल को हरी मिर्च चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. उसे 50 सीटों के लिए चिन्ह प्रदान किया गया है. आम जनता पार्टी राष्ट्रीय को आईसक्रीम चुनाव चिन्ह प्रदान किया गया है.

56 राजनीतिक दलों को चुनाव चिन्ह
बिहार में पांच चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 56 राजनीतिक दलों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं. चुनाव चिन्ह (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश 1968 के अनुसार, चिन्ह या तो आरक्षित होते हैं या मुक्त होते हैं. आरक्षित चिन्ह ऐसे चिन्ह होते हैं, जो विशेष तौर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए होते हैं. मुक्त चिन्ह ऐसे होते हैं, जो मान्यता प्राप्त पार्टी के लिए आरक्षित चिन्ह के अतिरिक्त होते हैं.

Advertisement

24 जुलाई तक 1866 राजनीतिक दल पंजीकृत
चुनाव आयोग के मुताबिक, उसके सामने 24 जुलाई तक 1866 राजनीतिक दल पंजीकृत थे, जिनमें से 56 दल या तो राष्ट्रीय पार्टी अथवा राज्य स्तरीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त थे. इसके अलावा अन्य सभी दल गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दल के रूप में दर्ज हैं. बसपा, भाजपा , भाकपा, माकपा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ऐसे छह दल हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकृत दल के रूप में दर्ज हैं. इन दलों के राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर आरक्षित चुनाव चिन्ह हैं.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement