Advertisement

GST : मौजूदा स्टॉक पर लगेगा नया MRP, ऐसे आपको मिलेगा घटे रेट का फायदा

जीएसटी परिषद की तरफ से जिन उत्पादों के जीएसटी रेट घटाए गए हैं, वे आपको सस्ते दामों पर मिलने चाहिए. आपको घटे रेट का फायदा मिले इसका सरकार ने पुख्ता इंतजाम किया है. सरकार ने एफएमसीजी कंपनियों को निर्देश दिया है कि वह मौजूदा स्टॉक पर नया एमआरपी लगाएं, ताकि घटे रेट का फायदा आम लोगों को मिल सके.

पुराने स्टॉक पर भी दिखाना होगा नया MRP पुराने स्टॉक पर भी दिखाना होगा नया MRP
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

जीएसटी परिषद की तरफ से जिन उत्पादों के जीएसटी रेट घटाए गए हैं, वे अब आपको सस्ते दामों पर मिलेंगे. आपको घटे रेट का फायदा मिले इसका सरकार ने पुख्ता इंतजाम किया है. सरकार ने एफएमसीजी कंपनियों को निर्देश दिया है कि वह मौजूदा स्टॉक पर नया एमआरपी स्टीकर लगाएं, ताकि घटे रेट का फायदा आम लोगों को मिल सके.

जारी की अध‍िसूचना

Advertisement

उपभोक्ता विभाग के मेट्रोलॉजी डिवीजन ने सभी एफएमसीजी कंपनियों को 16 नवंबर को अध‍िसूचना जारी की है. इस अध‍िसूचना के मुताबिक एफएमसीजी कंपनियों के पास जो मौजूदा स्टॉक है, उसे कंपनियां पुराने एमआरपी पर नहीं बेच सकती हैं. उन्हें इन उत्पादों पर भी नया अध‍िकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) दिखाना होगा. ताकि आम आदमी को घटे जीएसटी रेट का फायदा मिल सके.

पुराने के साथ ही लगेगा नया MRP

विभाग ने अध‍िसूचना में इन कंपनियों से कहा है कि वे मौजूदा स्टॉक में जो भी उत्पाद उनके पास पड़े हैं. उन पर मौजूदा एमआरपी के साथ ही नया एमआरपी का स्टीकर चिपकाएं. विभाग ने साफ किया है कि पुराना एमआरपी भी दिखना चाहिए. इस तरह कंपनियों के पास जो पुराना स्टॉक पड़ा है. उन्हें उस पर भी नये एमआरपी के स्टीकर लगाने होंगे.

Advertisement

अब नहीं चलेगा पुराने स्टॉक का बहाना

ऐसे में कोई भी कंपनी इस आधार पर घटे जीएसटी रेट का फायदा देने से इनकार नहीं कर सकती कि उसके पास पुराना स्टॉक है. इससे पहले वित्त सचिव हंसमुख अध‍िया भी यही बात कह चुके हैं. उन्होंने सभी एफएमसीजी कंपनियों को जल्द ही रेट घटाने के लिए कहा था. उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो कंपनियों के ख‍िलाफ कार्रवाई हो सकती है.

इन्होंने घटाए दाम

बता दें कि डाबर, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी कई एफएमसीजी कंपनियों ने घटे जीएसटी रेट का तोहफा आम आदमी को देना शुरू कर दिया है. इन्होंने अपने कई उत्पादों के रेट घटा दिए हैं. आईटीसी के प्रवक्ता ने कहा कि जीएसटी परिषद ने हाल में उत्पादों के रेट में जो बदलाव किया है, उसके हिसाब से कंपनी ने उत्पादों के दाम घटाए हैं.

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने भी कहा कि जीएसटी रेट में हुई कटौती का फायदा ग्राहकों को देने के लिए कंपनी ने अपने उत्पादों के रेट में कटौती की है. वहीं, मैरिको के मुख्य वित्त अध‍िकारी विवेक कार्वे ने कहा कि कंपनी ने भी जीएसटी रेट में कटौती को देखते हुए दाम घटाए  हैं.

सस्ते हुए ये उत्पाद

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने ब्रू कॉफी  गोल्ड (50ग्राम) का दाम घटा दिया है. पहले जहां यह एक पैक 145 रुपये का आता था. कटौती के बाद यह सिर्फ 111 रुपये में मिल रहा है. मैरिको ने डियोडोरेंट्स, हेयर जेल, हेयर क्रीम और अन्य बॉडी केयर उत्पादों के रेट में कटौती की है.

Advertisement

डाबर ने घटाए इन उत्पादों के दाम

वहीं, डाबर की बात करें तो कंपनी पहले ही शैंपू, त्वचा की देखभाल और घरेलू इस्तेमाल की कई चीजों के रेट कम कर चुकी है. कंपनी ने इनके दाम में 9 फीसदी तक की कटौती की है. कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि वह उसके पास मौजूदा समय में उपलब्ध भंडार पर भी घटे जीएसटी रेट का फायदा दे रही है. कंपनी ने बताया कि इसके लिए वह उत्पादों के मूल्य में 9 फीसदी का लाभ व्यापार सहयोग‍ियों को दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement