Advertisement

गुजरात में BJP सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस अपनाएगी 'सूडो मिनिस्ट्री मॉडल'

कांग्रेस गुजरात में बीजेपी को घेरने के सूडो मिनिस्ट्री रणनीति का कदम उठाने का निर्णय किया है. इसके तहत सरकार के डिपार्टमेंट और मिनिस्ट्री के तर्ज पर विपक्षी दल कांग्रेस अपने विधायकों को जिम्मेदारी देगी.

कांग्रेस विधायक बीजेपी को घेरने के लिए सूडो मिनिस्ट्री मॉडल कांग्रेस विधायक बीजेपी को घेरने के लिए सूडो मिनिस्ट्री मॉडल
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 22 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

गुजरात की सत्ता पर विराजमान बीजेपी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने जबर्दस्त प्लान बनाया है. राज्य के 182 विधानसभा सदस्यों में से कांग्रेस गठबंधन के पास 80 सदस्य हैं. ऐसे में कांग्रेस मजबूत विपक्ष के तौर पर अपने को पेश करने और सत्ताधारी रूपाणी सरकार को घेरने के लिए सूडो मिनिस्ट्री बनाने का फैसला किया है. ब्रिटेन और अमेरिका में सरकार को घेरने के लिए सूडो मिनिस्ट्री तकनीकि अपनाई जाती है.

Advertisement

कांग्रेस गुजरात में बीजेपी को घेरने के सेडो मिनिस्ट्री रणनीति का कदम उठाने का निर्णय किया है. इसके तहत सरकार के डिपार्टमेंट और मिनिस्ट्री के तर्ज पर विपक्षी दल कांग्रेस अपने विधायकों को जिम्मेदारी देगी.

सत्ताधारी दल के विधायक विकास कार्य में अपने मनचाहे कान्ट्रैक्टरों को ठेका दिलाते हैं और भ्रष्टाचार करते. इन सब कामों पर विपछी दल के विधायक निगाह रखेंगे. इसके तहत सदन में सरकार को घेरने का काम करेंगे.

गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धानानी के कहा कि इस बार 41 विधायक ऐसे हैं, जो पहली बार विधायक बने हैं. उन्हें विधानसभा कि प्रकिया मालुम नहीं है. ऐसे विधायको के लिए कांग्रेस ने ट्रेनिंग देने का फैसला लिया है. साथ ही किसान के मुद्दे पर कुछ विधायकों को ज़िम्मेदारी सौंपी जाएगी. ताकि किसान के मुद्दे पर सरकार को घेरा जा सके.

Advertisement

दिलचस्प बात ये ही इस बार गुजरात में कांग्रेस विपक्ष काफ़ी अच्छी पोज़ीशन पर हे, वेसे में सरकार को धेरने का कांग्रेस कोई मौका छोड़ना नही चाहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement