Advertisement

गुजरात में पाटीदारों को साधने के लिए कांग्रेस ने रखा आरक्षण का नया फॉर्मूला

गुजरात चुनाव से पहले पाटीदार समुदाय को साधने की कोशिशों में जुटी कांग्रेस ने उन्हें आरक्षण देने का नया फॉर्मूला  रखा है. गुजरात कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता और वकील कपिल सिब्बल से बातचीत के बाद पाटीदारों को संविधान के अनुच्छेद 31 और 38(2) के तहत नए कोटे का प्रस्ताव रखा है, हालांकि यह आरक्षित वर्ग के लिए निर्धारित 49 फीसदी कोटे के अंतर्गत नहीं होगा.

हार्दिक पटेल हार्दिक पटेल
साद बिन उमर
  • अहमदाबाद,
  • 11 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

गुजरात चुनाव से पहले पाटीदार समुदाय को साधने की कोशिशों में जुटी कांग्रेस ने उन्हें आरक्षण देने का नया फॉर्मूला रखा है. गुजरात कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता और वकील कपिल सिब्बल से बातचीत के बाद पाटीदारों को संविधान के अनुच्छेद 31 और 38(2) के तहत नए कोटे का प्रस्ताव रखा है, हालांकि यह आरक्षित वर्ग के लिए निर्धारित 49 फीसदी कोटे के अंतर्गत नहीं होगा.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया, 'अनुच्छेद 31 के तहत ऐसे प्रावधान दिए गए हैं. इसके अनुसार राज्य सरकार अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियां पूरा करने के लिए कोई कानून ला सकती है. इसे कोर्ट में चुनौती नहीं दी जा सकती.'

सूत्रों ने कहा, 'हमने पूरी तरह साफ कर दिया है कि हम एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों के लिए निर्धारित 49% कोटे की मौजूदा सीमा में कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे, बल्कि इनसे इतर एक नया कानून लाकर 20% का अतिरिक्त आरक्षण देंगे.'

सूत्रों ने कहा कि नए आरक्षण का यह प्रस्ताव जाति आधारित नहीं, बल्कि आवश्यकता आधारित होगा. इसमें ओबीसी आरक्षण जैसे ही फायदे होंगे और पाटीदारों को भी इससे लाभ मिलेगा.

वहीं इस बारे में गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी से जब बात की गई, तो उन्होंन कहा, 'कपिल सिब्बल जी ने कई विकल्प सुझाए हैं, जिसके तहत पाटीदारों और दूसरे समुदायों को आरक्षण का लाभ दिया जा सकता है.'

Advertisement

वहीं कांग्रेस के एक अन्य सूत्र बताते हैं कि हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाली पाटीदार अमानत आंदोलन समिति (पास) ने हमारे इस प्रस्ताव पर संतिष्ट जताई है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह पहले हार्दिक पटेल सहित अपने समुदाय के नेताओं और कानूनी जानकारों से राय लेने के बाद ही इस पर कोई फैसला लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement