Advertisement

गुजरात का साइक्लोन ओखी पड़ा कमजोर, जानिये दिल्ली पर क्या होता असर

गुजरात के लिए खतरे की बड़ी वजह बन चुके साइक्लोन 'ओखी' के कमजोर पड़ने से देश की राजधानी दिल्ली ने भी राहत की सांस ली है.

साइक्लोन ओखी का खतरा साइक्लोन ओखी का खतरा
वंदना भारती/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

गुजरात के लिए खतरे की बड़ी वजह बन चुके चक्रवाती तुफान 'ओखी' के कमजोर पड़ने से देश की राजधानी दिल्ली ने भी राहत की सांस ली है.

बुधवार सुबह दिल्ली की हवा बेहद साफ रही और धूप निकली. मौसम विभाग में वैज्ञानिक डॉक्टर कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक गुजरात कोस्ट के ऊपर मूव करने पर साइक्लोन 'ओखी' कमजोर हो गया है. साइक्लोन 'ओखी' के कमजोर पड़ने से दिल्ली के ऊपर जो बादल थे वो आज नहीं हैं.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली समेत राजस्थान के ऊपर कल जो बादल थे, उनके चलते ईस्ट राजस्थान में हल्की बारिश हुई है और बारिश की वजह से प्रदूषित कण नीचे गए हैं. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में हवाएं तेज चल रही हैं और पड़ोसी राज्यों में बारिश हुई इसलिए प्रदूषित कण नीचे चले गए हैं. इससे दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी में सुधार हुआ है और विजिबिलिटी अच्छी हुई है.

अभी रहेगा हल्का कोहरा

मौसम विभाग में वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक दिल्ली में मौसम साफ है और विजिबिलिटी भी बढ़िया है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी हवा का पैटर्न बदलने के कारण आने वाले 2-3 दिनों तक सुबह के वक्त दिल्ली-एनसीआर में हल्का कोहरा रहेगा. हालांकि दिन में आसमान खुल जाएगा और धूप निकलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement