Advertisement

गुजरात के मंत्री ने कहा- कसाइयों ने नहीं दिया BJP को वोट, इसलिए 99 पर सिमटे

मंत्री ने विधानसभा में कहा कि कसाइयों और शराब का धंधा करने वालों ने बीजेपी को वोट नहीं दिया, इसलिए पार्टी 99 सीटों तक सिमट गई. गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने यह बात कही.

गुजरात के गृह राज्यमंत्री प्रदीप जडेजा गुजरात के गृह राज्यमंत्री प्रदीप जडेजा
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

गुजरात की बीजेपी सरकार के एक मंत्री ने विधानसभा में कहा कि कसाइयों और शराब का धंधा करने वालों ने बीजेपी को वोट नहीं दिया, इसलिए पार्टी 99 सीटों तक सिमट गई. विधानसभा में राज्यपाल ओ.पी. कोहली के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने यह बात कही.

यह घटना कुछ दिनों पहले की है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार जडेजा ने कहा, 'मैं आपको बताना चाहता हूं कि किसने हमें वोट नहीं दिया. कसाइयों ने हमें वोट नहीं दिया क्योंकि हमारे द्वारा गोहत्या के विरुद्ध कानून बनाने की वजह से वे नाराज थे. शराब के धंधेबाजों ने हमें वोट नहीं दिया क्योंकि बीजेपी सरकार शराबबंदी का कठोर कानून लेकर आई.'

Advertisement

गौरतलब है कि दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में राज्य की कुल 182 सीटों में से बीजेपी को 99 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को सिर्फ 77 सीटें मिलीं थीं. विधानसभा में बजट सत्र के दौरान बीजेपी के चुनाव में खराब प्रदर्शन की बात होने लगी. कांग्रेस विधायक विक्रम ने कहा कि बीजेपी को इस पर विचार करना चाहिए कि वह 99 सीटों पर ही क्यों सिमट गई. इस पर जडेजा ने कहा, 'कई स्कूलों के मालिक भी हमसे नाराज थे, क्योंकि हमने उनके फीस पर अंकुश लगा दिया है. बहुत से लोग केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा के लिए तीन तलाक के खिलाफ बिल लाने से नाराज थे, इसलिए उन्होंने हमें वोट नहीं दिया.'

जडेजा ने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ 77 सीटें मिलीं, जबकि उसके नेताओं ने लोगों को जाति और संप्रदाय के आधार पर उकसाने की कोशिश की. चुनाव से पहले कांग्रेस नेता दावा करते थे कि वे 125 सीटें हासिल कर सरकार बनाएंगे, लेकिन उन्हें सिर्फ 77 सीटें मिल पाईं.

Advertisement

जडेजा ने संभवत: राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए कहा, 'कांग्रेस के एक शीर्ष नेता जो कि चुनाव के पहले कभी भी मंदिर नहीं गए, चुनाव के समय कई मंदिर में जाते देखे गए. लेकिन इससे पार्टी को कोई मदद नहीं मिली.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement