Advertisement

गुजरात में दिसंबर में होंगे विधानसभा चुनाव: मुख्य चुनाव आयुक्त

चुनाव आयोग ने ऐसे संकेत दिए हैं कि गुजरात में दिसंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं, क्योंकि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल जनवरी के तीसरे हफ्ते में पूरा होने वाला है.

मुख्य चुनाव आयुक्त एके जोति मुख्य चुनाव आयुक्त एके जोति
साद बिन उमर
  • अहमदाबाद,
  • 10 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

चुनाव आयोग ने ऐसे संकेत दिए हैं कि गुजरात में दिसंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं, क्योंकि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल जनवरी के तीसरे हफ्ते में पूरा होने वाला है.

मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) एके जोति ने कहा कि गुजरात में 50 हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदाता मतदान सत्यापन पर्ची (VVPAT) प्रणाली का प्रयोग होगा. इस प्रणाली का पहली बार प्रयोग इस साल गोवा चुनावों में किया गया था.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सभी 182 सीटों के एक एक बूथ पर मतदान सत्यापन पर्ची की गणना की जाएगी, ताकि पर्चियों की संख्या और डाले गए मतों का आपस में मिलान किया जा सके. पहली बार चुनाव आयोग गुजरात के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सर्वमहिला मतदान केंद्र शुरू करेगा.

CEC की अध्यक्षता वाली EC अधिकारियों की एक टीम चुनाव तैयारियों का आकलन करने के लिए गुजरात के दौरे पर थी. जोति ने चुनाव दिसंबर में होने की मीडिया में आई खबरों और कुछ नेताओं के दावे से जुड़े सवाल पर कहा, 'चुनाव दिसंबर में होंगे, क्योंकि वर्तमान गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले वर्ष जनवरी के तीसरे हफ्ते में खत्म हो रहा है.'

जोती ने इस बारे में कुछ कहने से मना किया कि चुनाव एक चरण में होगा या उससे ज्यादा में. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग गुजरात दौरे के दौरान एकत्रित इनपुट पर विचार करेगा.

Advertisement

इस टीम में चुनाव आयुक्त ओपी रावत और सुनील अरोड़ा सहित 12 अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. उन्होंने मंगलवार को संपन्न दो दिवसीय दौरे पर सरकारी और पुलिस अधिकारियों से बात की और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement