Advertisement

राजस्थान: आरक्षण पर अड़े गुर्जरों ने उखाड़ी रेल की पटरी, 8 ट्रेनें रद्द

आरक्षण की मांग को लेकर एक बार फिर गुर्जरों ने आंदोलन छेड़ दिया है. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अगुवाई में करीब 5,000 गुर्जरों ने भरतपुर जिले में हिंडन शहर के पास दिल्ली-मुंबई रेल ट्रैक की फिश प्लेट्स को उखाड़ दिया और रेल ट्रैक पर बैठ गए हैं.

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अगुवाई में प्रदर्शन कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अगुवाई में प्रदर्शन
aajtak.in
  • पीलूपुरा,
  • 22 मई 2015,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

आरक्षण की मांग को लेकर एक बार फिर गुर्जरों ने आंदोलन छेड़ दिया है. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अगुवाई में करीब 5,000 गुर्जरों ने भरतपुर जिले में हिंडन शहर के पास दिल्ली-मुंबई रेल ट्रैक की फिश प्लेट्स को उखाड़ दिया और रेल ट्रैक पर बैठ गए हैं. शुक्रवार को कुल 8 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि गुर्जरों को ओबीसी वर्ग में विशेष कैटेगरी में तत्काल शामिल किया जाए. हालांकि यह न्यायिक मामला है. बैंसला ने इस मांग को स्वीकार करने के लिए सरकार को रात 7 बजे तक का समय दिया.

 

Advertisement

इस प्रदर्शन पर काबू पाने के लिए गुर्जरों और राज्य सरकार के बीच समझौते की पहल जारी है. राजस्थान की मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे के पिछले कार्यकाल में गुर्जरों का विरोध-प्रदर्शन हिंसक रहा था. दो साल तक चले उस हिंसक प्रदर्शन में कथित तौर पर 70 लोगों की मौत हुई थी. उस समय भी गुर्जरों ने रेल ट्रैक पर ही बैठकर धरना दिया था.

पहले BJP फिर कांग्रेस के पाले में बैसला
हालांकि बैंसला बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे और उसके टिकट पर 2009 का आम चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे. फिर 2013 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस को समर्थन दे दिया था. गुर्जरों में बैंसला का समर्थन कम हुआ है लेकिन वे मुश्किल खड़ी करने में सक्षम हैं और वे कांग्रेस को फायदा पहुंचा सकते हैं.

Advertisement

गुर्जरों को लगता है कि अनुसूचित जनजाति में उन्हें इसलिए शामिल नहीं किया गया क्योंकि आदिवासी जाति मीणा इसके खिलाफ है. राज्य कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट भी गुर्जर हैं और उन्होंने भी गुर्जर समुदाय की नाराजगी को हवा दी है. ओबीसी वर्ग के ज्यादातर पिछड़े समुदाय जाट समुदाय की वजह से दबाव में हैं और इस वजह से वे ओबीसी में विशेष कैटेगरी की मांग कर रहे हैं.

गुर्जर आंदोलन के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने 22 मई 2015 को इन आठ ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया है-

(09807) कोटा-निजामुद्दीन
(22913) मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली
(12247) बांद्रा टरमिनस-निजामुद्दीन
(12917) अहमदाबाद-निजामुद्दीन
(19019) बांद्रा टरमिनस-देहरादून
(29019) मंदसौर-कोटा
(12060) निजामुद्दीन-कोटा
(09808) निजामुद्दीन-कोटा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement