Advertisement

गुजरात में ब्लू व्हेल गेम रोकने को हेल्पलाइन शुरू, जानकारी देने पर 1 लाख का इनाम

ब्लू व्हेल गेम पर रोक लगाने के लिए गुजरात सरकार ने यह भी घोषणा की है कि इससे जुड़ी जानकारी हेल्पलाइन नंबर पर देने वाले शख्स को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

फाइल फोटो फाइल फोटो
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 07 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

गुजरात सरकार ने ब्लू व्हेल गेम ऑफ डेथ पर बैन लगा दिया है, लेकिन फिर भी इसके खेलने वालों की तादाद बढ़ रही है. लिहाजा गुजरात सरकार ने ब्लू व्हेल गेम को लेकर एक हेल्पलाइन शुरू की है. इस हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी व्यक्ति ब्लू व्हेल गेम से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी दे सकता है. इसमें ब्लू व्हेल का लिंक कहां से मिल रहा है और इसे कौन खेल रहा है समेत अन्य जानकारियां शामिल हैं.

Advertisement

इसके साथ ही ब्लू व्हेल गेम पर रोक लगाने के लिए गुजरात सरकार ने यह भी घोषणा की है कि इससे जुड़ी जानकारी हेल्पलाइन नंबर पर देने वाले शख्स को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. गुजरात के गृहराज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाड़ेजा का कहना है कि इस गेम को लेकर हर जिले के एसएसपी, कलेक्टर और पुलिस को गाइडलाइन जारी की गई है.

इसके अलावा ब्लू व्हेल गेम की जानकारी हेल्पलाइन नंबर पर देने वाले व्यक्ति का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा. गुजरात सरकार ब्लू व्हेल गेम को रोकने की पूरी कोशिश कर रही है, ताकि युवा इसे न खेलें और किसी भी अनहोनी से बच सकते हैं. मालूम हो कि गुजरात के बनासकांठा के एक शख्स ने ब्लू व्हेल गेम का आखिरी टास्क पुरा करने के लिए पानी में कुदकर आत्महत्या कर ली थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement