
दिल्ली से सटे गुड़गांव में पांच दिन पहले एक युवती की लाश मिली थी. जिसकी मौत के राज की परतें एक-एक कर खुलने लगी है. पुलिस ने मृतका के कपड़ों से एक पर्ची बरामद की है. जिसमें पांच मोबाइल नंबर मिले हैं. जिनकी बदौलत पुलिस को पता चला कि इस हत्या के पीछे ऑनर किलिंग भी हो सकती है.
गुड़गांव के राजीव चौक पर 5 दिन पहले पुलिस को एक लड़की की लाश मिली थी. तभी से पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. पोस्टमार्टम के समय युवती के कपड़ों से एक पर्ची मिली थी. जिसमें 5 मोबाइल नंबर मिले थे. पुलिस ने उन नंबरों की जांच की और उन्हें इस्तेमाल करने वालों तक जा पहुंची.
पुलिस को आशंका है कि लड़की को पहले से अपनी हत्या का अंदेशा था. इसलिए उसने मरने से पहले अपने अंडर गारमेंटस में पर्ची पर मोबाइल नंबर लिखकर छिपा लिए थे.
पुलिस इन नंबरों को सर्विलांस पर लेकर मृतका के परिजनों तक पहुंच गई. पूछताछ में प्रेम प्रसंग की बात सामने आई. पुलिस अब ऑनर किलिंग के एंगल से मामले की जांच कर रही है. साथ ही एक तरफा प्यार की वजह से कत्ल की जांच भी की जा रही है.
पुलिस को अंदेशा है कि लड़की ने हत्या की आशंका के चलते अपने कपड़ों में नंबर लिखी चिट छुपाई थी. किशोरी के परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का दावा है कि इस मामले का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि बीती 27 अक्टूबर को सुबह करीब साढ़े 7 बजे गुड़गांव के राजीव चौक पर पुलिस ने बोरे में बंद लड़की की लाश बरामद की थी. युवती दिल्ली की रहने वाली थी. हालांकि उसका परिवार बदायूं में रहता था. पुलिस को जांच में पता चला है कि पिछले काफी समय से एक लड़का युवती के परिवार को परेशान कर रहा था.
इस संबंध में युवती के परिवार ने दिल्ली में ही मामला दर्ज कराया था. एक तरफा प्यार में पागल ये युवक कई बार लड़की के परिवार को धमकी भी दे चुका था. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले को कई तरह से देख रही है. लड़की के पास से मिली पर्ची में छिपे कई राज अभी बाहर आने बाकी हैं.
परवेज़ सागर / हिमांशु मिश्रा