सहेली का खुलासा- बाबा के साथ पत्नी जैसे रहती थी हनीप्रीत, 'गुलाबी जाम' से भी उठा पर्दा

हनीप्रीत की सहेली (साध्वी) ने खुलासा किया कि राम रहीम और हनीप्रीत के बीच गलत रिश्ते थे. साध्वी ने बताया, 'डेरे में राम रहीम और हनीप्रीत पति-पत्नी की तरह रहते थे.

Advertisement
हनीप्रीत के साथ गुरमीत राम रहीम हनीप्रीत के साथ गुरमीत राम रहीम

सतेंदर चौहान

  • ,
  • 17 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:03 AM IST

गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद उनके कारनामों का चिट्ठा हर दिन सामने आ रहा है. हर रोज बाबा की करतूतों का पर्दाफाश हो रहा है. गुरमीत राम रहीम और उनकी कथित बेटी हनीप्रीत के रिश्तों को लेकर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

इस बीच 'आजतक' से गुरमीत की कथित बेटी हनीप्रीत की सहेली साध्वी ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है. साध्वी ने बताया है कि बाबा और हनीप्रीत पति-पत्नी की तरह रहते थे.

Advertisement

'गुरमीत की बेटी नहीं लगती थी हनीप्रीत'

डेरे में हनीप्रीत की सहेली (साध्वी) ने खुलासा किया कि राम रहीम और हनीप्रीत के बीच गलत रिश्ते थे. साध्वी ने बताया, 'डेरे में राम रहीम और हनीप्रीत पति-पत्नी की तरह रहते थे. दोनों एक ही कमरे में रहते थे. बाहर जाने पर भी दोनों एक ही कमरे में ठहरते थे'. साध्वी ने खुलासा किया कि हनीप्रीत कहने में बाबा की मुंहबोली बेटी थी, मगर देखने में ऐसा नहीं लगता था.

बाबा तक लड़कियां पहुंचाती थी हनीप्रीत

यही नहीं, साध्वी ने 'आजतक' से बताया, 'हनीप्रीत राम रहीम के इशारे पर काम करती थी. डेरे में मौजूद लड़कियों को राम रहीम तक पहुंचाने का काम करती थी'. साध्वी ने कहा, 'बाबा जिस लड़की की ओर इशारे करते थे, हनीप्रीत उसे बाबा तक पहुंचाने में जुट जाती थी'.

Advertisement

लड़कियों को दिया जाता था 'गुलाबी जाम'

साध्वी ने बाबा की 'गुफा' का राज खोलते हुए कहा, 'डेरे में लड़कियों को गुलाबी रंग का जाम दिया जाता था. ये जाम पीने के बाद लड़कियां मदहोश हो जाती थीं और बाबा पर फिदा हो जाती थीं'.

डेरे में थी हनीप्रीत की हनक

साध्वी की मानें तो डेरे में हनीप्रीत राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार थी. हनीप्रीत की वजह से बाबा अपने परिवार से दूर हो गए थे. राम रहीम की दो बेटियां हैं, लेकिन वो कभी बाबा के साथ नजर नहीं आती थीं. चौबीसों घंटे हनीप्रीत राम रहीम के साथ रहती थी, और बाबा ने भी सब कुछ हनीप्रीत के हवाले कर दिया था. बाबा का एक-एक फैसला हनीप्रीत लेती थी.

हनीप्रीत को लेकर ये अब तक का सबसे बड़ा खुलासा सामने आया है. मगर, 25 अगस्त को जब गुरमीत राम रहीम को रेप का दोषी ठहराया गया, उसके बाद से ही हनीप्रीत का कोई सुराग नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement