Advertisement

PM मोदी की अमेरिका यात्रा में छाया रहेगा H1B वीज़ा का मुद्दा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले आज एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी एच1बी वीजा व्यवस्था में बदलाव का मुद्दा भी दोनों देशों के बीच चर्चा के प्रमुख विषयों में शामिल है. वीजा नियमों में बदलाव से भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियां परेशान हैं क्योंकि इससे उनकी वहां काम करने की लागत बढ़ जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले आज एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी एच1बी वीजा व्यवस्था में बदलाव का मुद्दा भी दोनों देशों के बीच चर्चा के प्रमुख विषयों में शामिल है. वीजा नियमों में बदलाव से भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियां परेशान हैं क्योंकि इससे उनकी वहां काम करने की लागत बढ़ जाएगी.

वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया ने कहा कि अमेरिका ने उन देशों के साथ अपनी व्यापार नीति की समीक्षा शुरू की है जिनके साथ उसका व्यापार संतुलन प्रतिकूल है. भारत इस सूची में नौंवे स्थान पर है. क्या भारत मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान एच1बी वीजा से जुड़ा मुद्दा उठाएगा यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा,बातचीत किन मुद्दों पर होगी इनके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकती. यह भी एक मुद्दा है. लेकिन केवल यही मुद्दा नहीं है. लेकिन जब मुद्दे उठेंगे तो निश्चित रूप से इसे भी उठाया जाएगा.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी 25 जून से दो दिन की अमेरिका यात्रा पर रहेंगे. उल्लेखनीय है कि भारत एच1बी वीजा का मुद्दा अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष उठाता रहा है और उसने अपनी वीजा प्रणाली को उदार बनाने की मांग की है क्योंकि भारतीय कंपनियों का अमेरिकी अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है.

गौरतलब है कि भारत अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2016-17 में बढ़कर 64.67 अरब डॉलर हो गया जो कि पूर्व वित्तिय वर्ष में 62.11 अरब डॉलर का था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement