Advertisement

चीन को असुरक्षित डेटा भेज रहा है रिलायंस जियो चैटः हैकर्स

हैकरों के एक ग्रुप ने दावा किया है कि रिलायंस जियो इन्फोकॉम की मोबाइल मेसेज एप्लिकेशन जियो चैट यूजर्स के डेटा को चीन में स्थित सर्वर के जरिए असुरक्षित तरीके से भेज रही है, हालांकि कंपनी ने इस आरोप को खारिज किया है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2015,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

हैकरों के एक ग्रुप ने दावा किया है कि रिलायंस जियो इन्फोकॉम की मोबाइल मेसेज एप्लिकेशन जियो चैट यूजर्स के डेटा को चीन में स्थित सर्वर के जरिए असुरक्षित तरीके से भेज रही है, हालांकि कंपनी ने इस आरोप को खारिज किया है.

हैकरों के ग्रुप का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाले ट्विटर खाते @AnonOpsIndia ने कहा, ‘हमने पाया कि रिलायंय जियो ऐप्प चीन की जिओलोकेशन मैपिंग सर्विस का इस्तेमाल कर रहा है. इससे पता चलता है कि रिलायंस चीन स्थित सर्विस का इस्तेमाल कर रही है.’ रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने हालांकि इन आरोपों को दुर्भावना से प्रेरित बताया है.

Advertisement

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement