Advertisement

इस साल के अंत तक 4G का तोहफा देगी रिलायंस जियो

अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी टेलीकॉम क्षेत्र में फिर उतरने जा रहे हैं. मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम इस साल दिसंबर तक 4जी सेवाओं की पेशकश करने जा रही है. कंपनी का इरादा वॉयस व डाटा सेवाएं 300 से 500 रुपये के कम मूल्य पर देने का है.

मुकेश अंबानी (फाइल फोटो) मुकेश अंबानी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 12 जून 2015,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी टेलीकॉम क्षेत्र में फिर उतरने जा रहे हैं. मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम इस साल दिसंबर तक 4जी सेवाओं की पेशकश करने जा रही है. कंपनी का इरादा वॉयस व डाटा सेवाएं 300 से 500 रुपये के कम मूल्य पर देने का है.

रिलायंस जियो इन्फोकॉम जो व्यावसायिक रूप से दिसंबर तक 4जी सेवाओं की पेशकश करेगी, के पास देशभर में उदार व्यवस्था में स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा दायरा है. उसने यह स्पेक्ट्रम 34,000 करोड़ रुपये में हासिल किया है.

Advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक शेयरधारक बैठक में अंबानी ने कहा कि उचित मूल्य पर 4जी स्मार्टफोन की उपलब्धता सुनिश्चित करना जियो की शीर्ष प्राथमिकता है.

स्मार्टफोन भी उतारेगी रिलायंस जियो...
अंबानी ने कहा, ‘जियो की मजबूत पहल तथा समर्थन वाले वैश्विक वातावरण के बीच मुझे विश्वास है कि इस साल दिसंबर तक 4जी एलटीई स्मार्टफोन 4,000 रुपये के निचले मूल्य पर उपलब्ध होगा.’ जियो की योजना दूरसंचार, हाईस्पीड डाटा, डिजिटल कॉमर्स, मीडिया और भुगतान सेवाएं 300 से 500 रुपये मासिक में देने का इरादा है.

उन्होंने कहा कि जियो अब देश के सभी 29 राज्यों में है. उसकी भौतिक रूप से मौजूदगी करीब 18,000 शहरों व कस्बों में है, जबकि उसकी वायरलेस पहुंच एक लाख गांवों में है.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement