Advertisement

आतंकी हाफिज सईद ने अमेरिका को दी चुनौती, कहा- पांच साल में पकड़ तो पाए नहीं

पाकिस्तान में खुलेआम घुम रहे मोस्ट वाटेंड आतंकी हाफिज सईद ने अमेरिका और भारत के खिलाफ फिर जहर उगला है. आतंकी हाफिज ने अमेरिका को पाकिस्तान का दुश्मन बताया. सदई ने अमेरिका को चुनौती देते हुए कहा कि मेरे ऊपर अरबो रुपयों का इनाम है, लेकिन 5 साल से कुछ नहीं कर पाया अमेरिका!

मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद
अनिल कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

पाकिस्तान में खुलेआम घुम रहे मोस्ट वाटेंड आतंकी हाफिज सईद ने अमेरिका और भारत के खिलाफ फिर जहर उगला है. आतंकी हाफिज ने अमेरिका को पाकिस्तान का दुश्मन बताते हुए कहा कि पाकिस्तान को अमेरिका से नहीं भारत से संबंध बनाने पर बात करनी चाहिए. सदई ने अमेरिका को चुनौती देते हुए कहा कि मेरे ऊपर अरबो रुपयों का इनाम है, लेकिन 5 साल से कुछ नहीं कर पाया अमेरिका!

Advertisement

पाकिस्तानी सांसदों पर निकाली भड़ास
मुम्बई 26 /11 हमले के मास्टरमाइंड आतंकवादी हाफिज सईद ने अपने लोगों को एक बार फिर से उकसाते हुए अपनी भड़ास पाकिस्तान के सांसदों के ऊपर निकाली और कहा कि "कश्मीर में कोई सियासत नहीं चल रही है, कश्मीरी वहां शहादत दे रहे हैं, मसला तो इनका है पाकिस्तान में बैठे हैं, जो पार्लियामेंट में बैठे हैं, जिनको आप लोगों ने वोट दे दे कर भेजा है, ये हैं असली रुकावट. क्योंकि इन्हें दिखना है अमेरिका की तरफ. हाफिज ने कहा कि इस्लामाबाद कहता है कि हम अकेले हो गए, यह कहते हैं कि ये कुछ दहशतगर्त उसे हम जल्द काबू कर लेंगे, हम आपके साथ हैं, लेकिन जो भी हो जाये कश्मीरी आज़ादी के अलावा कुछ नहीं चाहेंगे, आपको अमेरिका से संबंध नहीं, इंडिया से संबंध बनाना चाहिए और इसमें रुकावट अमेरिका है."

Advertisement

हाफिज सईद ने पाकिस्तान को सभी प्रमुख देशों से अलग-थलग पड़ने पर कहा कि " जिस दिन कश्मीर आज़ाद हो जायेगा उस दिन इंडिया को पता चलेगा की तन्हाई क्या होती है, अकेलापन क्या होता है, सभी पार्टियों को एक होना चाहिए. कश्मीर की आज़ादी के नाम पर एक साथ आ जाओ! पाकिस्तान के लोगों के साथ आ जाओ, दुनिया बिगड़ती है तो बिगड़ने दो, इंडिया कुछ नहीं कर सकता, अमेरिका को याद ना करो अल्लाह को याद करो करो! अमेरिका क्या चाहता है, दुश्मन क्या चाहता है उसकी मत सुनो!"

हाफिज ने यह भी कहा कि "अमेरिका बहुत दिनों से पीछे पड़ा हुआ है, वह कह रहे हैं कि पाकिस्तान की फ़ौज कम करो, एटमी पावर कम करें, यह दुश्मन के बातों पर काम कर रहा है!"

हाफिज सईद ने भारत द्वारा पीओके में में घुसकर किये गए सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में कहा "जब से इंडिया ने सर्जिकल स्ट्राइक का ड्रामा रचाया है, पता चल गया यह कितने पानी में है."

आतंकवादी हाफिज सईद ने अमेरिका को चुनौती देते हुए कहा कि 5 साल से अमेरिका ने 1 अरब रुपया का इनाम घोषित कर रखा है, लेकिन मैं तो बहुत आराम से हूं. हाफिज ने कहा- "दुश्मन बहुत परेशान है, मुझे लेकर इंडिया बहुत परेशान होता है तो मुझे बहुत इत्मिनान होता है, अमेरिका इधर इस्लामाबाद में आकर पाकिस्तान को पूछता है की हाफिज सईद का क्या किया है, तो मुझे बहुत इत्मिनान होता है, इन लोगों ने मेरी कीमत एक अरब रुपया लगाया है, भाई 5 साल हो गया, कुछ कर नहीं पाया और कौन कुछ कर सकता है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement