Advertisement

आमिर की छोड़ो, बुमराह की तारीफ करो: रोहित शर्मा

लोग उसकी तुलना वसीम अकरम से कर रहे हैं. उसे कुछ तो हासिल करने दो. वह प्रतिभाशाली है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है कि वो सबको उड़ा ही देता है. वह एक आम गेंदबाज है जिसने उस दिन अच्छा प्रदर्शन किया.

रोहित शर्मा रोहित शर्मा
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

मोहम्मद आमिर ने भले ही उन्हें परेशान किया हो. लेकिन भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को लेकर पैदा की गई हाइप पर नाराजगी जताई और कहा कि इसके बजाय जसप्रीत बुमराह पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए.

आमिर की बात छोड़ो
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आमिर ने भारत के खिलाफ एशिया कप में शानदार गेंदबाजी की और 18 रन देकर रोहित सहित तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. रोहित ने कहा, ‘उसकी बात छोड़ो. उसने अभी (प्रतिबंध के बाद) वापसी की है. मुझे नहीं लगता कि हमें उसको लेकर बहुत उत्साहित होना चाहिए. अभी उसे एक साल और खेलने दो और तब हम देखेंगे कि क्या वह इस काबिल है.’

Advertisement

हर बार खुद को साबित करे आमिर
उन्होंने कहा, ‘वह अच्छा गेंदबाज है लेकिन उसे हर बार खुद को साबित करना होगा. केवल एक मैच के बाद उसे इतनी अधिक तवज्जो देना अच्छा नहीं है. उसे लगातार ऐसा करने दो.’ इस 23 वर्षीय गेंदबाज की पाकिस्तानी लीजेंड वसीम अकरम से तुलना की जा रही है और रोहित ने कहा कि यह कुछ ज्यादा है.

वह एक आम गेंदबाज है
उन्होंने कहा, ‘लोग उसकी तुलना वसीम अकरम से कर रहे हैं. उसे कुछ तो हासिल करने दो. वह प्रतिभाशाली है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है कि वो सबको उड़ा ही देता है. वह एक आम गेंदबाज है जिसने उस दिन अच्छा प्रदर्शन किया.’ रोहित से पूछा गया कि वह प्रतिबंध के बाद आमिर की वापसी के खिलाफ थे, ‘यह मेरी चिंता नहीं है. यह उनकी राजनीति, उनका मामला है. मेरी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. मुझे इस पर कुछ नहीं कहना.’

Advertisement

आमिर की नहीं, बुमराह की तारीफ करें
रोहित ने युवा तेज गेंदबाज बुमराह की तारीफ की और मीडिया से आग्रह किया कि वह आमिर के बजाय इस भारतीय का गुणगान करें.उन्होंने कहा, ‘आमिर के बारे में बात करने के बजाय आपको बुमराह के बारे में बात करनी चाहिए. वह हमारा भारतीय गेंदबाज है और अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. वह दुर्लभ प्रतिभा है. वह युवा है और अभी उसे लंबी राह तय करनी है. जिस तरह से उसने शुरुआत की वह कुछ खास करेगा.’

बेहतरीन गेंदबाज है बुमराह
रोहित ने कहा कि अपने स्लिंग एक्शन के कारण बुमराह को नेट्स पर खेलना भी आसान नहीं होता. जब वह मुंबई इंडियन्स से जुड़ा तो उन्हें वह लसिथ मलिंगा जैसा लगा. उन्होंने कहा, ‘वह (बुमराह) अपवाद है. उसका आना हैरानी भरा रहा. यहां तक कि कप्तान भी नहीं जानता था. उसने अपने अस्त्र संभाल कर रखे हुए थे. हमने एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया में देखा, उसने बेहतरीन गेंदबाजी की. उसके पास अच्छे यॉर्कर, बाउंसर और वह सब कुछ है जो आज के गेंदबाजों की जरूरत है. केवल समय ही बताएगा कि वह कहां तक जाएगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement