Advertisement

हाजी अली दरगाह न्यास ने गर्भगृह में महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी को सही बताया

प्रसिद्ध हाजी अली दरगाह के न्यासियों ने बंबई हाईकोर्ट से कहा है कि एक पुरुष संत की दरगाह के बहुत करीब महिलाओं का प्रवेश इस्लाम में गंभीर गुनाह है. महिलाओं को प्रवेश का हक न दिए जाने के अनुरोध वाली इस याचिका पर अगली सुनवाई 17 नवंबर को होनी है.

हाजी अली दरगाह हाजी अली दरगाह
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

प्रसिद्ध हाजी अली दरगाह के न्यासियों ने बंबई हाईकोर्ट से कहा है कि एक पुरुष संत की दरगाह के बहुत करीब महिलाओं का प्रवेश इस्लाम में गंभीर गुनाह है. महिलाओं को प्रवेश का हक न दिए जाने के अनुरोध वाली इस याचिका पर अगली सुनवाई 17 नवंबर को होनी है.

एक याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने इससे पहले दरगाह के न्यासियों से अपने उस नियम पर फिर से विचार करने के लिए कहा था जिसके तहत गर्भगृह में महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी है. इस स्थल पर 15वीं सदी के सूफी संत हाजी अली की कब्र है.

Advertisement

न्यास ने मंगलवार को न्यायमूर्ति वीएम कनाडे की अध्यक्षता वाली पीठ को एक पत्र दिया, जिसमें उसने कहा कि अदालत के आदेश को ध्यान में रखते हुए इस संबंध में हाल में एक बैठक बुलाई गई और न्यासियों ने फिर से सर्वसम्मति से फैसला किया कि गर्भगृह में महिलाओं को आने की अनुमति नहीं दी जाए.

पत्र में कहा गया कि न्यासी इस बिन्दु पर एकमत हैं कि पुरुष मुस्लिम संत की मजार के बहुत निकट महिलाओं का प्रवेश इस्लाम के अनुसार गंभीर गुनाह है और यह संवैधानिक कानून और खासकर संविधान के अनुच्छेद 26 से संचालित होता है, जो न्यास को अपने धार्मिक मामलों के प्रबंधन का मौलिक अधिकार देता है. किसी तीसरे पक्ष का इस तरह का हस्तक्षेप अनुचित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement