Advertisement

हंदवाड़ा में बवाल के बाद कश्मीर में बंद की गई इंटरनेट सेवा, लोगों की आवाजाही पर भी रोक

हंदवाड़ा में हिंसक घटना के बाद कश्मीर घाटी में अब इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है. इतना ही नहीं तनाव का माहौल देखते हुए लोगों की आवाजाही भी रोक दी गई है. वहीं अलगाववादी नेताओं ने घाटी में बंद का ऐलान किया है.

सबा नाज़
  • श्रीनगर,
  • 14 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

हंदवाड़ा में हिंसक घटनाओं के बाद कश्मीर घाटी में गुरुवार को इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है. इतना ही नहीं तनाव का माहौल देखते हुए लोगों की आवाजाही भी रोक दी गई है. वहीं अलगाववादी नेताओं ने घाटी में बंद का ऐलान किया है.

जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में गोलीबारी  में दो युवकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद बुधवार को हंदवाड़ा में कर्फ्यू लगाया गया था.

Advertisement

अब तक तीन लोगों की मौत
श्रीनगर से करीब 85 किलोमीटर दूर हंदवाड़ा शहर में प्रदर्शन के दौरान पथराव कर रही भीड़ को तितर-बितर करने लिए सेना की ओर से की गई गोलीबारी में मंगलवार को तीन लोगों की मौत हो गई. भीड़ सेना के कुछ जवानों पर एक छात्रा से कथित छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रही थी.

अफवाह से मचा था बवाल
गौरतलब हो कि जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में मंगलवार को इस बात पर जबरदस्त बवाल हुआ था कि एक लड़की के साथ सेना के जवान ने छेड़छाड़ की है. यह खबर फैलने के बाद लोग सेना के बंकर पर पथराव पर उतारू हो गए. सेना ने फायरिंग की. तीन लोगों की मौत हुई. लेकिन अब लड़की एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लड़की ने कहा है कि उसके साथ बदसलूकी करने वाला सेना का जवान नहीं था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement