Advertisement

फिल्ममेकर हंसल मेहता की अपील- KRK को सोशल मीडिया पर अनफॉलो करें अमिताभ बच्चन

फिल्ममेकर हंसल मेहता ने अमिताभ बच्चन से कमाल राशिद खान को अनफॉलो करने की मांग की है. इस पोस्ट के साथ हंसल मेहता ने केआरके के कुछ ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं जिनमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को ट्रोल किया था.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

बॉलीवुड का एक सेक्शन विवादित फिल्म क्रिटिक केआरके (कमाल राशिद खान) के खिलाफ हो गया है. ये सभी केआरके को सोशल मीडिया पर अनफॉलो करने की मांग कर रहे हैं. मिलाप जावेरी, हंसल मेहता और मनोज बाजपेयी ने केआरके पर पब्लिकली गुस्सा भी निकाला.

बिग बी से केआरके को अनफॉलो करने की मांग

अब फिल्ममेकर हंसल मेहता ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से कमाल राशिद खान को अनफॉलो करने की मांग की है. ट्विटर पर अपनी बात रखते हुए हंसल मेहता ने लिखा- मेरी अमिताभ बच्चन से अपील है कि वे कमाल राशिद खान को सोशल मीडिया पर अनफॉलो करें. इस पोस्ट के साथ हंसल मेहता ने केआरके के कुछ ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं जिनमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को ट्रोल किया था.

Advertisement

इन सभी ट्वीट्स में केआरके ने सुशांत की फिल्म जैसे केदारनाथ, ड्राइव की बुराई की है. सुशांत के लिखा है कि उनका करियर 100 फीसदी खत्म हो गया है. हंसल मेहता ने वेबसाइट change.org पर ऑनलाइन पेटीशन फाइल की है. इसमें आरोप है कि केआरके कई डायरेक्टर्स, एक्टर्स, प्रोड्यूसर पर टिप्पणी करते हैं. वे अपने ट्वीट्स और वीडियोज में गालीगलौज का इस्तेमाल करते हैं. केरआरके लोगों को ट्रोल कर, उन्हें हैरेस कर और गाली देकर अपना बिजनेस चला रहे हैं.

आ गया बॉलीवुड फिल्मों का सबसे रोमांटिक महीना, सावन के सुपरहिट गाने

पेटीशन में इस बात पर भी नाराजगी जताई गई कि अमिताभ बच्चन केआरके को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. केआरके ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कई सेलेब्स पर हमला किया है. बेबुनियाद इल्जाम लगाए हैं. विवादित वीडियोज बनाए हैं. मालूम हो, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से केआरके एक्टर को न्याय दिलाने की आड़ में सेलेब्स पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. केआरके ने एक वीडियो भी बनाया था जिसमें वे सुशांत के फांसी करने के तरीके की तहकीकात करते दिखे. इसके लिए उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया था.

Advertisement

दीपिका की बहन ने खास अंदाज में किया जीजाजी रणवीर को बर्थडे विश, लिखा ये

हंसल ने दी केआरके को पंगा ना लेने की चेतावनी

इससे पहले हंसल मेहता ने अपने एक ट्वीट में केआरके को चेतावनी देते हुए कहा था- मेरे साथ उलझने की कोशिश मत करो. मैं तुम्हारी किसी भी नौटंकी या गाली को बर्दाशत नहीं करूंगा. तुम्हारा बुली करना यहां काम नहीं करेगा. तुम्हारे दिमाग की गंदगी ना मुझे बना सकती है और ना ही मुझे तोड़ सकती है. दूर रहो और इसे चेतावनी समझो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement