Advertisement

लता मंगेशकर ने रखा था नील नितिन मुकेश का नाम

'प्लेयर्स', 'लफंगे परिंदे' जैसी हिट फिल्में देने वाले नील नितिन मुकेश का आज जन्मदिन है.

नील नितिन मुकेश नील नितिन मुकेश
दीपिका शर्मा/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 15 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

बॉलीवुड एक्‍टर नील नितिन मुकेश का आज जन्‍मदिन है. नील मशहूर सिंगर मुकेश के पोते और सिंगर नितिन मुकेश के बेटे हैं. आज अपने जमाने के मशहूर गायक स्वर्गीय मुकेश के पोते और सिंगर नितिन मुकेश के बेटे नील नितिन मुकेश का जन्मदिन है. नील के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनसे जुडी कुछ खास बातें.

1. नील नितिन मुकेश का जन्म 15 जनवरी 1982 को मुंबई में हुआ था.

Advertisement

2. नील का पूरा नाम 'नील नितिन मुकेश चंद माथुर' है.

3. नील के दादा मशहूर सिंगर मुकेश थे और उनके पिता भी नामचीन गायक नितिन मुकेश हैं.

4. नील नितिन मुकेश का नाम गायिका लता मंगेशकर ने एस्ट्रोनॉट 'नील आर्मस्ट्रांग' के नाम पर रखा था.

5. नील नितिन मुकेश ने बचपन में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नील ने फिल्म 'विजय' और 'जैसी करनी वैसी भरनी' में भी काम किया था.

6. नील ने मुंबई के 'एच आर' कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद एक्टिंग करियर को चुना, हालांकि उनके दादा और पिताजी मशहूर सिंगर थे, लेकिन नील का झुकाव एक्टिंग की तरफ ज्यादा था.

7. नील ने किशोर नामित कपूर के एक्टिंग इंस्टिट्यूट से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली साथ ही एक्टर अनुपम खेर ने भी उन्हें एक्टिंग सिखाई.

Advertisement

8. नील ने 2007 की डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म 'जॉनी गद्दार' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उनकी एक्टिंग को क्रिटिक ने काफी सराहा.

9. नील ने मधुर भंडारकर के साथ 'जेल' और विशाल भारद्वाज के साथ 'सात खून माफ' जैसी फिल्मों में अहम किरदार भी निभाया.

10. हाल ही में रिलीज 'प्रेम रतन धन पायो' और 'वजीर' फिल्म में भी नील ने अभिनय किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement