Advertisement

'बाहुबली' प्रभास के बारे में ये 10 बातें नहीं जानते होंगे आप

'बाहुबली' से सबका दिल जीतने वाले प्रभास के बारे में जानें ऐसी 10 बातें जो शायद ही आपको पता होंगी...

प्रभास प्रभास
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

'बाहुबली 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में प्रभास दमदार भूमिका निभाते नजर आए हैं, जानिए प्रभास के बारे में ये 10 बातें, जो कम ही लोगों को पता होंगी.

 

1. प्रभास के पिता डायरेक्टर यू सूर्यनारायण राजू हैं और वो तेलुगु एक्टर उप्नापति कृष्णम राजू के भतीजे हैं.

2. प्रभास की शादी बाहुबली 2 के रिलीज होने के बाद होगी. उनकी मंगेतर 22 साल की इंजीनियरिंग स्टूडेंट हैं. यह रिश्ता दोनों के घर वालों ने तय किया है.
3. प्रभास की 'बाहुबली ' 250 करोड़ रुपये के बजट से बनी थी. पूरे बजट का 10 प्रतिशत यानी 24 करोड़ रुपये प्रभास को दिया गया था, जिसमें से प्रभास ने रोल के लिए बॉडी बनाने में जिम पर 1.5 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे.

Advertisement

पहले से ज्यादा शानदार होगी 'बाहुबली 2', ऐसे हो रही हैं तैयारियां

4. 'बाहुबली' में काम करते समय प्रभास ने तीन साल तक कोई फिल्म साइन नहीं की थी.

5. अपने 14 साल के एक्टिंग करियर में प्रभास ने बस 19 फिल्में की हैं. वो साल में एक फिल्म करते हैं.

6. प्रभास को राजकुमार हिरानी की फिल्में पसंद आती हैं लेकिन 'पीके' उन्हें पसंद नहीं आई. वो कहते हैं, 'मैंने 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और '3 इंडियट्स' 20 बार देखी हैं लेकिन मुझे 'पीके' पसंद नहीं आई.

7. बॉलीवुड में उन्हें शाहरुख और सलमान पसंद हैं तो हॉलीवुड में रॉबर्ट डीनीरो उनके फेवरेट एक्टर हैं.

8. प्रभास इंजीनियर हैं. वो कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे. उनकी तमन्ना बिजनेसमैन बनने की थी.

9. प्रभास ने बॉलीवुड में प्रभु देवा की फिल्म 'एक्शन जैक्शन' में केमियो किया था.

Advertisement

10. फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले प्रभास खुद को आक्रामक मानते थे. उनका मानना है कि इंडस्ट्री में आने के बाद मैं शांत हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement