Advertisement

जानें एक्टिंग से पहले क्या करते थे सुशांत सिंह राजपूत?

छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले सुशांत राजपूत का आज बर्थडे है. इस मौके पर जानें सुशांत की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें.

सुशांत राजपूत सुशांत राजपूत
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 21 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

टीवी के मशहूर सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के फेमस किरदार मानव देशमुख को निभाने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का आज जन्मदिन है. सुशांत सिंह ने अपने करियर में कई सारे उतार चढ़ाव देखें हैं. आइए जानते हैं उनके जन्मदिन पर कुछ खास बातें.

 

1. सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना बिहार में हुआ था.

2. सुशांत के पिता एक सरकारी कर्मचारी थे और साल 2000 में पूरी फैमिली दिल्ली शिफ्ट हो गई.

Advertisement

3. सुशांत की चार बड़ी बहनें भी हैं जिनमें से एक बहन मीतू सिंह स्टेट लेवल की क्रिकेटर भी हैं.

4. सुशांत ने स्कूल के बाद दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग भी की है.

5. सुशांत मशहूर डांस ग्रुप शामक डावर के ग्रुप में डांस किया करते थे और उन्होंने 51वें फिल्मफेयर समारोह में बैक डांसर के रूप में भी काम किया था.

6. मुंबई आने के बाद सुशांत ने नादिरा बब्बर का थिएटर ग्रुप भी ज्वाइन किया साथ ही बैरी जॉन अकादमी से एक्टिंग की भी शिक्षा ली.

7. साल 2008 में 'बालाजी टेलीफिल्म्स' के एक प्ले के लिए सुशांत ने ऑडिशन दिया और उन्हें सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' में 'प्रीत जुनेजा' का किरदार मिला.

8. साल 2009 में सुशांत ने 'पवित्र रिश्ता' में भी मानव का किरदार निभाया और दर्शकों में काफी फेमस हो गए. लोग उन्हें सुशांत के नाम से कम, और 'मानव' के नाम से ज्यादा जानने लगे.

Advertisement

9. सुशांत ने साल 2013 में अभिषेक कपूर की फिल्म 'काय पो छे' में अहम किरदार निभाया. उसके बाद यशराज फिल्म्स की 'शुद्ध देसी रोमांस' और डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' में भी लीड रोल निभाया. इन दिनों सुशांत क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं.

10. सुशांत सिंह राजपूत ने अपने धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' की को-स्टार अंकिता लोखंडे के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद सगाई कर ली थी और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement