Advertisement

पंड्या-परिणीति 'लिंक' हुआ वायरल, फैंस ने कहा- खेल पर ध्यान दो

पंड्या इन दिनों अपने खेल से नहीं, बल्कि बॉलीवुड ऐक्ट्रस परणीति चोपड़ा के साथ अफेयर की खबरों की वजह से सुर्खियों में हैं.

परिणीति-पंड्या परिणीति-पंड्या
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका दौरे पर अपने हरफनमौला खेल से सबका ध्यान खींचा है. टेस्ट सीरीज में धूम मचाने के बाद हालांकि वनडे सीरीज में उन्हें उतनी सफलता नहीं मिली. सीरीज के आखिरी वनड में वे प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे. दूसरी तरफ पंड्या इन दिनों अपने खेल से नहीं, बल्कि बॉलीवुड ऐक्ट्रस परणीति चोपड़ा के साथ अफेयर की खबरों की वजह से सुर्खियों में हैं.

Advertisement

माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या के दिल में परिणीति चोपड़ा को अलग जगह मिल गई है. दरअसल इसकी शुरुआत हुई परिणीति के एक ट्वीट से हुई है. इसके जबाव में 23 साल के पंड्या ने कुछ ऐसा लिख दिया कि फैंस मान बैठे हैं कि पंड्या-परिणीति में कुछ जरूर चल रहा है.

पिछले दिनों परिणीति ने एक साइकिल की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘अमेजिंग पार्टनर के साथ एक परफेक्ट ट्रिप, प्यार परवान चढ़ रहा है.'

फिर क्या था- पंड्या ने परिणीति के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘क्या मैं गेस कर सकता हूं? मेरी समझ में यह क्रिकेट और बॉलीवुड का अगला लिंक हैं. अच्छी तस्वीर.’

इसके बाद परिणीति का जवाब आया ‘हाहाहा, हो सकता है, या नहीं भी . सुराग इसी तस्वीर में छिपा है.’

Advertisement

इसके बाद तो यह स्टोरी फैंस में आग की तरह फैल गई. लोगों ने इसका जमकर मजे लेना शुरू कर दिया.सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शंस आने शुरू हो गए. एक यूजर ने लिखा लड़का हिरोइन पर लट्टू हो चुका है, खेल पर ध्यान दे भाई.

हालांकि बाद में परिणीति ने बाद में साफ किया कि जिस पार्टनर की चर्चा उन्होंने की थी वह कोई और नहीं, बल्कि श्याओमी का आना वाला फोन 5x है.

गावस्कर ने कसा तंज, कहा- टीम में फॉर्म नहीं, हेयर स्टाइल को तवज्जो

उधर, हार्दिक पंड्या अपने लुक्स को लेकर लगातार सुर्खियों में रहे हैं. हाल ही में सुनील गावस्कर ने क्रिकेटर्स के भड़कीले लाइफ स्टाइल पर नाराजगी जताई थी. तब उन्होंने टीम इंडिया को निशाने पर लेते हुए तंज कसा था- 'अब खिलाड़ी के लिए टीम में बने रहने के लिए अलग हेयर स्टाइल ही नहीं 'बॉडी आर्ट' पर भी ध्यान देने की जरूरत है.'

लंका दौरे से पहले पंड्या ने बदला अपना लुक, इंस्टाग्राम पर डाली तस्वीर

हार्दिक पंड्या ने पिता को गिफ्ट दी चमचमाती कार, हो गए बेहद भावुक

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement