Advertisement

हार्दिक पटेल ने लिखा केजरीवाल को पत्र, कहा- दिल्ली तक पहुंचाएं हमारी आवाज

हार्दिक पटेल ने साफ किया कि केजरीवाल गुजरात से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं तो उन्हें यह बताना होगा कि वे पाटीदार आरक्षण आंदोलन से कितना सहमत हैं.

हार्दिक पटेल हार्दिक पटेल
शरत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

पाटीदार आरक्षण आंदोलन के संयोजक हार्दिक पटेल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है. केजरीवाल की सूरत रैली से पहले हार्दिक पटेल ने अपने पत्र के मार्फत पाटीदार समाज की समस्याओं को केजरीवाल तक पहुंचाने की कोशिश की है. हार्दिक पटेल के केजरीवाल को लिखे गए पत्र में पाटीदार आरक्षण आंदोलन की जानकारी दी गई है.

साथ ही इस आंदोलन और पटेल समाज पर हुए अत्याचारों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिए भी मांग की है. हार्दिक पटेल ने साफ किया कि केजरीवाल गुजरात से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं तो उन्हें यह बताना होगा कि वे पाटीदार आरक्षण आंदोलन से कितना सहमत हैं. हार्दिक पटेल ने केजरीवाल से मांग की है कि वे दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं, ऐसे में पाटीदारों की समस्याओं से दिल्ली में आवाज बुलंद करने में मदद करें.

Advertisement

हार्दिक पटेल ने बताया कि इस पत्र के मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने आरक्षण आंदोलन में सहमती जताई, साथ ही दिल्ली में भी इस मामले को उठाने का आश्वासन दिया है. पत्र के बारे में बातचीत करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं उन सभी लोगों और राजनीतिक पार्टियों के साथ हूं जो पाटीदार आरक्षण का समर्थन करते हैं. इस पत्र को सियासत के साथ जोड़कर नहीं देखना चाहिए. अगर बीजेपी और कांग्रेस पाटीदारों को आरक्षण देने के लिए राजी हैं तो हम उनके भी साथ हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement