Advertisement

हार्दिक की हिरासत को लेकर सूरत में आगजनी और तोड़फोड़

सूरत के पुलिस कमिश्नर सतीश शर्मा का कहना है कि हालात फिलहाल काबू में हैं लेकिन जिन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा.

वराछा में जलाई गई बस वराछा में जलाई गई बस
परमीता शर्मा/गोपी घांघर
  • वराछा ,
  • 20 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को अहमदाबाद पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने का असर सूरत में देखने को मिला. शहर के पाटीदार बाहुल्य इलाके वराछा के योगी चौक में रविवार रात को बीआरटीएस बस में आगजनी और तोड़फोड़ की गई. रविवार रात को पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के आंदोलनकारियों ने अहमदाबाद में हुई पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को हिरासत में लिए जाने के विरोध में बीआरटीएस बस में आग लगा दी.

Advertisement

इतना ही नहीं वराछा इलाके में ही बस स्टेंड को भी निशाना बनाकर तोड़फोड़ की गई, इस घटना के बाद सूरत पुलिस ने इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. सूरत के पुलिस कमिश्नर सतीश शर्मा का कहना है कि हालात फिलहाल काबू में हैं लेकिन जिन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा.

हार्दिक का ट्वीट, शांति बनाए रखें

इन घटनाओं के सामने आने के बाद हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि असामाजिक तत्वों के जरिये सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. हर किसी से मेरी विनती है कि शांति बनाये रखे. विरोध अहिंसक होता है, हिंसा को मेरा समर्थन नहीं है.

बता दें कि हार्दिक पटेल 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने वाले थे. इसके लिए उन्होंने अहमदाबाद की चार अलग-अलग जगहों पर उपवास करने की अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन और अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर से इजाजत मांगी थी. प्रशासन की ओर से उन्हें इजाजत न दिए जाने के कारण उन्होंने रविवार को उसी जगह अपनी गाड़ी में बैठकर एक दिन के सांकेतिक उपवास करने का ऐलान किया था. लेकिन हार्दिक के उपवास करने के लिए तयशुदा जगह पहुंचने से पहले ही अहमदाबाद पुलिस की टीम ने उन्हें और उनके करीब 200 साथियों को हिरासत में ले लिया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement