Advertisement

नहीं हुई हार्दिक पटेल की गिरफ्तारी, बोले- जनरल डायर के कहने पर ऐसा हुआ

अहमदाबाद शहर में बीजेपी पार्षद परेश पटेल ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन को लेकर फेसबुक पर टिप्पणी की थी. जिसके बाद हार्दिक समर्थकों ने उनके घर पर हमला बोला था.

सरेंडर करेंगे हार्दिक पटेल सरेंडर करेंगे हार्दिक पटेल
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद ,
  • 27 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

सोमवार को हार्दिक पटेल अहमदाबाद के बीजेपी पार्षद परेश पटेल के घर तोड़फोड़ के मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच सरेंडर करने पहुंचे. लेकिन पुलिस ने हार्दिक पटेल को गिरफ्तार करने से इनकार कर दिया, क्राइम ब्रांच ने कहा कि इस केस मामले में जांच अधिकारी हाजिर नहीं है यही कारण है कि हार्दिक को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

जनरल डायर के कहने पर हुआ ऐसा
इस मौके पर हार्दिक ने कहा कि मैं आज यहां पर हाजिर होने के लिए आया था, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया. उन्होंने कहा कि यह जानकर अच्छा लगा कि पुलिस ने कानून प्रक्रिया के तहत काम किया है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ये सब जनरल डायर (अमित शाह) के कहने पर हो रहा है, वो दो दिन बाद यहां रहे हैं. हार्दिक ने कहा कि शायद अभी नहीं चुनाव के समय मुझे गिरफ्तार करेंगे, ताकि मैं कोई रैली ना कर सकूं.

Advertisement
हार्दिक पटेल पर बीते 20 मार्च को परेश पटेल के घर पर तोड़फोड़ करने के आरोप में हार्दिक समेत उनके करीब 60 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

क्या था मामला?
गौरतलब है कि अहमदाबाद शहर में बीजेपी पार्षद परेश पटेल ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन को लेकर फेसबुक पर टिप्पणी की थी. जिसके बाद हार्दिक समर्थकों ने उनके घर पर हमला बोला था. समर्थकों ने पार्षद के आवासीय क्षेत्र के गार्ड के साथ मारपीट भी की थी. परेश पटेल गुजरात के गृहराज्य मंत्री प्रदीप जडेजा के करीबी माने जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement