Advertisement

रिहाई पहले हार्दिक ने लिखा लेटर, कहा- राज्य में कानून-व्यवस्था का ध्यान रखा जाए

जेल से रिहा होने से पहले हार्दिक पटेल ने लेटर लिखकर कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था कि स्थिति ना बिगड़े इसका ख्याल रखा जाए. ये लेटर गुजरात कि जनता को लिखा गया है.

हार्दिक पटेल हार्दिक पटेल
लव रघुवंशी/गोपी घांघर
  • सूरत,
  • 14 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

गुजरात के पटेल समाज को आरक्षण दिलाने की मांग के साथ आंदोलन करने वाले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल 15 जुलाई की सुबह सूरत की जेल से जमानत पर रिहा होने वाले हैं. हार्दिक पटेल की रिहाई से खुश होकर पटेल समाज के हजारों लोग शुक्रवार को सूरत की लाजपोर जेल पर जमा होंगे और खुली जीप में बैठाकर उन्हें सूरत की तरफ लाएंगे. इस दौरान अगर कही कानून का उल्लंघन होगा तो सूरत पुलिस हार्दिक के खिलाफ पुनः कार्रवाई कर सकती है, ऐसा सूरत पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है.

Advertisement

हार्दिक ने जेल से लिखा लेटर
जेल से रिहा होने से पहले हार्दिक पटेल ने लेटर लिखकर कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था कि स्थिति ना बिगड़े इसका ख्याल रखा जाए. ये लेटर गुजरात कि जनता को लिखा गया है. हार्दिक ने साथ में ये भी कहा है कि लाखों कि तादाद में लोग मुझे लेने के लिए और स्वागत के लिए आ रहे हैं, ऐसे में कानून-व्यवस्था के हालात बिगड़े नहीं उसका ख्याल रखा जाना चाहिए. साथ ही ये भी लिखा है कि पाटीदार समाज अंहिसा में यकीन रखता है, ऐसे में राज्य में शांति बनी रहे ऐसे प्रयास होने चाहिए.

कई जगह होगा हार्दिक का सम्मान
सूरत की लाजपोर मध्यस्थ जेल में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पिछले कई महीनों से राजद्रोह के मामले में बंद हैं. जेल से छूटने के बाद पाटीदार समाज द्वारा हार्दिक पटेल का सम्मान किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए पाटीदार आंदोलन समिति के संयोजक धार्मिक मालवीया ने बताया की हार्दिक की जेल से रिहाई पर पूरे गुजरात से उनके समर्थक सूरत पहुंच रहे हैं. जेल से ही उनके समर्थकों की रैली निकलेगी जो सूरत शहर के अलग-अलग पाटीदार बाहुल्य इलाकों में जाएगी. अलग-अलग ठिकानों पर पाटीदार समाज द्वारा उनका सम्मान किया जाएगा.

Advertisement

लाखों लोग हो सकते हैं रैली में जमा
देर शाम हार्दिक पटेल अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे. हार्दिक की रैली में डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. पुलिस की तरफ से हार्दिक की रैली को लेकर अभी कोई अनुमति नहीं मिली है. वहीं हाई कोर्ट के निर्देशानुसार हार्दिक पटेल कोई सभा नहीं कर सकते हैं, लिहाजा हार्दिक की रैली में लाखों लोगों के जमावड़े को लेकर पास के नेताओं के पास कोई योजना नहीं है. ऐसे में रैली में होने वाली भीड़ को लेकर वे अपने हाथ खड़े कर रहे हैं.

सूरत में आनंदीबेन के भी कार्यक्रम
उधर, 15 जुलाई को सूरत शहर में मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल कई कार्यक्रम में शामिल होंगी. इसी दिन सूरत की जेल से हार्दिक की भी रिहाई है. ऐसे में भूतकाल में हुए पाटीदार आंदोलन की गतिविधियों को देखते हुए सूरत पुलिस के लिए सुरक्षा व्यवस्था एक बड़ी चुनौती बन गई है. निपुणा तोरवणे एडिशनल सीपी-सूरत पुलिस का दावा है की वो इससे निपटने के लिए सक्षम है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. एसआरपी की विशेष टीम की मांग की है. हालांकि पुलिस ने हार्दिक पटेल की रैली को लेकर अभी अनुमति नहीं देने की बात पर कहा कि अनुमति विचाराधीन है.

Advertisement

खैर, हार्दिक की रैली निकलेगी या नहीं और निकलेगी तो कैसे और क्या संख्या होगी इन तमाम सवालों का जवाब तभी मिल पाएगा, जब तक सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं हो जाते हैं. माना जा रहा है कि सूरत पुलिस हार्दिक पटेल की रैली को लेकर आखिरी निर्णय देर रात तक लेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement