Advertisement

हरियाणा की महिलाओं ने ट्रंप को भेजी राखियां

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले ही रक्षा बंधन के त्योहार को जानते हैं या नहीं, पर हरियाणा के एक मुस्लिम बहुल्य गांव की महिलाओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 1,001 राखियां भेजी हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
कुबूल अहमद
  • गुरुग्राम ,
  • 05 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले ही रक्षा बंधन के त्योहार को जानते हैं या नहीं, पर हरियाणा के एक मुस्लिम बहुल्य गांव की महिलाओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 1,001 राखियां भेजी हैं. एक एनजीओ ने इस गांव का नाम ‘‘प्रतीकत्मक’’ रूप से ट्रंप के नाम पर रखा है.

गांव को गोद लेने वाले एनजीओ ने कहा कि पिछड़े मेवात क्षेत्र के मरोरा गांव के लोगों का यह कदम भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों के और मजबूत देने की भावना को व्यक्त करता है. दरअसल यह गांव तब सुर्खियों में आया था जब इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गिनाइजेशन (एसआईएसएसओ) के प्रमुख बिंदेश्वर पाठक ने इसका नाम ‘ट्रंप्स गांव’ रखने का ऐलान किया था.

Advertisement

जबकि जिला प्रशासन ने बाद में कहा था कि गांव का नाम बदलने का कदम अवैध है. प्रशासन के इस कदम के  बाद संगठन के सदस्यों को नए नाम का बोर्ड हटाना पड़ा था. गांव की आबादी 1,800 है और यह पुनहाना तहसील के तहत आता है जो गुड़गांव से करीब 60 किलोमीटर दूर है.

एनजीओ की उपाध्यक्ष मोनिका जैन ने कहा - गांव की छात्राओं ने ट्रंप की फोटो वाली 1001 एक राखियां बनाई हैं और नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली 501 राखियां बनाई है. गांव की महिलाएं एवं लड़कियां उन्हें अपने बड़े भाइयों के तौर पर मानती हैं. यही वजह है राखियों को शुक्रवार को भेज दिया गया ताकि यह सात अगस्त को रक्षा बंधन पर अमेरिकी राष्ट्रपति तक पहुंच सकें.  इसके अलावा ग्रामीण दोनों नेताओं को गांव की यात्रा करने के लिए निमंत्रण भी भेजा है.

Advertisement

गांव की विधवाओं ने रक्षा बंधन पर राजधानी में स्थित मोदी के आवास पर उनसे मिलकर उन्हें राखी बांधने की इच्छा जाहिर की है.

गांव की रहने वाली 15 वर्षीय रेखा रानी ने कहा-  मैंने तीन दिन में ट्रंप भैया के लिए 150 राखियां बनाई हैं. मैंने व्हाइट हाउस भेजने के लिए पत्र भी लिखा है जिसमें कहा गया है कि आपके गांव की लड़कियां चाहती हैं कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यहां यात्रा करें.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement