Advertisement

हार्मन कार्डन ने भारत में लॉन्च किए हैं नए स्पीकर्स, हेडफोन और होम थिएटर

ए.आर. रहमान के मुताबिक हार्मन ऐसे प्रोडक्ट्स बनाता है जो म्यूजिशियन के कल्पना के मुताबिक रियल म्यूजिक का अनुभव कस्टमर्स को देते हैं और नए प्रोडक्ट्स भारतीय कस्टमर्स को बेहतरीन म्यूजिक अनुभव देने के लिए खास हैं.

Harman Kardon Harman Kardon
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी दिग्गज  सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की सब्सिडरी ऑडियो कंपनी हार्मन ने भारक में दो दर्ज कंज्यूमर ऑडियो प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. लॉन्च के दौरान हार्मन के ग्लोबल ब्रांड ऐम्बेस्डर, ग्रैमी और ऐकेडमी अवॉर्ड विनर ए.आर. रहमान मौजूद थे और उन्होंने नए प्रोडक्ट्स से पर्दा हटाया.

लॉन्च के मौके पर कंपनी के ब्रांड ऐम्बेस्डर ए.आर. रहमान ने कहा, 'हार्मन के साथ मेरा एसोसिएशन कॉमन विजन के लिए है जिसके तहत म्यूजिक लवर्स को बेहतरीन म्यूजिक ऑफर किया जाता है'

Advertisement

ए.आर. रहमान के मुताबिक हार्मन ऐसे प्रोडक्ट्स बनाता है जो म्यूजिशियन के कल्पना के मुताबिक रियल म्यूजिक का अनुभव कस्टमर्स को देते हैं और नए प्रोडक्ट्स भारतीय कस्टमर्स को बेहतरीन म्यूजिक अनुभव देने के लिए खास हैं.

हार्मन इंडिया के कंट्री मैनेजर प्रदीप चौधरी ने लॉन्च के दौरान कहा, 'हमारी इंडिया की टीम दूसरे देशों जैसे चीन, यूरोप और यूएस के साथ मिलकर काम कर रही है जिसके तहत कंज्यूमर और कार ऑडियो प्रोडक्ट्स के लिए एक मजबूत और स्केलेबल सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन डेवेलप किए जा रहे हैं.'. उन्होंने लॉन्च के दौरान हार्मन के भारत कनेक्शन के बारे में भी बताया है कि कैसे कंपनी कई सालों से भारत में काम करती आई है.

नई दिल्ली में हुए एक इवेंट में कंपनी ने कहा कि भारतीय कस्टमर्स के लिए कंपनी ने ऑडियो प्रोडक्ट्स की नई लाइन-अप के साथ ही तीन नए कंज्यूमर सर्विस सेंटर की भी शुरुआत कर रही है. कंपनी ने कहा है जेबीएल और हार्मन कार्डन ऑडियो प्रोडक्ट्स अब इस साल के आखिर से सैमसंग के स्टोर्स पर भी मिलेंगे. आपको बता दें कि जेबीएल भी हार्मन की ही कंपनी है जो अपनी ऑडियो क्वॉलिटी के लिए दुनिया भर में काफी पॉपुलर है.

Advertisement

इवेंट की सबसे खास बात ये रही की कंपनी ने आर्टिफिशियल ऐसिसेंटेंस बेस्ड स्मार्ट स्पीकर का भी ऐलान किया है. फिलहाल बाजार में ऐसे कम ही स्पीकर्स हैं. गूगल होम और अमेजॉन ऐलेक्सा काफी पॉपुलर हैं और हाल ही में ऐपल ने भी स्मार्ट स्पीकर लॉन्च किया है. कंपनी ने कहा है कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजॉन ने हार्मन कार्डन को अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यूज करने को कहा है. यानी हार्मन कार्डन स्पीकर की सीरीज आ रही है जिसमें कोर्टाना, गूगल ऐसिस्टेंट और अमेजॉन ऐलेक्सा दिया जाएगा.

कोर्टाना के साथ आने वाले स्मार्ट स्पीकर का नाम Harman Kardon Invoke है और इसमें 360 डिग्री साउंड सपोर्ट दिया गया है. जैसा की स्मार्ट स्पीकर्स की खासियत होती है इनके जरिए स्काइप कॉल किए जा सकते हैं. हालांकि ऐसे फीचर चंद ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. इसके अलावा म्यूजिक बजाने से लेकर ट्रैफिक की स्थिति जानने में भी ये स्मार्ट स्पीकर आपकी मदद करेंगे.

ये प्रोडक्ट्स किए गए हैं लॉन्च

JBL Flip 4: जेबीएल का फ्लिप सीरीज काफी पॉपुलर है और ये इसका अगला वर्जन है जिसे 2017 के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो के दौरान में इनोवेशन अवॉर्ड भी मिला है.

JBL Pulse 3: इस स्पीकर की कई खासियतें हैं जिनमें से एक ये है कि ये वॉटर प्रूफ बै और इसमें ग्लोइंग लाइट्स यूज किए गए हैं. यह 360 साउंड देता है और ये ब्लूटूथ बेस्ड स्पीकर है.

Advertisement

Harman Kardon OMNI+ Series: ये वाईफाई एचडी होम ऑडियो सिस्टम की कैटिगरी में आता है और इसमें एडवांस्ड स्ट्रीमिंग क्षमता दी गई है.

Harman Kardon Traveler:  जैसा नाम है वैसे ही पोर्टेबल ट्रैवल स्पीकर है जिसे कहीं भी अपने साथ ले जाने के लिए बनाया गया है. ये हैंडी भी है जिसे बैग में आसानी से रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं.

JBL Cinema SB450: यह कंपनी का सिनेमा लाइन अप है और इसमें एक 2.1 साउंड बार दिया गगा है जिसके साथ सब वूफर आता है. कंपनी के मुताबिक इसे खास तौर पर अल्ट्रा एचडी वीडियोज के लिहाज से ये काफी बेहतर है.

दो दर्जन से ज्यादा प्रोडक्ट्स हैं ये कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, सैमसंग ब्रांड स्टोर्स और पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर मिलने शुरू होंगे. कंपनी के ऑडियो प्रोडक्ट्स 1,119 रुपये से लेकर 39,990 रुपये तक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement