Advertisement

GATE 2017: हर्ष गुप्‍ता ने रचा इतिहास, 99.9% हैं मार्क्‍स

GATE का रिजल्ट आते ही जयपुर के हर्ष गुप्ता के घर खुशियों की लहर फैल गई. उन्होंने GATE की परीक्षा में केमिकल इंजीनियरिंग में पूरे भारत मे टॉप किया है.  

Harsh Gupta Harsh Gupta

बच्चा टॉप कर जाए तो किस मां-बाप का खुशी नहीं होगी. ऐसे ही खुशियों से फूले नहीं समा रहे हैं हर्ष के माता-पिता. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) 2017 का रिजल्ट के आने बाद जयपुर के मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) के छात्र हर्ष गुप्ता के घर में खुशियों की लहर फैल गई है. उन्होंने GATE परीक्षा में केमिकल इंजीनियरिंग में पूरे भारत मे टॉप किया है.

Advertisement

खबरों के मुताबिक, हर्ष ने 1,000 में से 999 स्कोर प्राप्त किया. हर्ष गुप्ता B. Tech के फाइनल ईयर में हैं. उन्होंने बताया कि वे आगे जाकर public sector undertaking (PSU) में जॉब करना चाहेंगे. साथ ही वे सीनियर्स और टीचर्स की मदद से तय करेंगे कि IIT की तैयारी करें या मास्टर्स की.

जहां उन्होंने GATE की परीक्षा में कैमिकल इंजीनियरिंग में पूरे भारत मे टॉप किया है.

हर्ष की स्कूलिंग जयपुर विद्यालय से हुई है. उसके बाद 2013 में उन्‍होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) में इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया. हर्ष के पिता संतोष कुमार गुप्ता 'यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान' के एसोसिएट प्रोफेसर हैं. उन्होंने कहा कि बेटे कि इस अचीवमेंट पर वे बेहद खुश हैं.

HRD मंत्रालय ने IGNOU के नए वीसी की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की

MNIT के एसोसिएट प्रोफेसर आर. के व्यास ने कहा कि कॉलेज के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब इंजीनियर के किसी छात्र ने GATE में टॉप किया हो. पूरा कॉलेज हर्ष की इस उपलब्धि से बेहद खुश है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement