Advertisement

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन घर छोड़कर रहेंगे लिव-इन में..

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन अपने एक्टिंग करियर को लेकर कितने सीरियस हैं इस बात का पता तो उनके इस फैसले से साफ समझ आ रहा कि उन्होंने अपना घर छोड़ दिया.

हर्षवर्धन कपूर, 'मिर्जिया' हर्षवर्धन कपूर, 'मिर्जिया'
दीपल सिंह/सिद्धार्थ हुसैन
  • मुंबई,
  • 30 नवंबर 1999,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन ने अपनी डेब्यू फिल्म 'मिर्जिया' से पहले ही अगली फिल्म 'भावेश जोशी' साइन कर दी थी. इसी के चलते अब वह जूहू के बंगले से शिफ्ट करके यारी रोड इलाके में 2 बेडरूम फ्लैट लेकर किराए पर रहने चले गए हैं. उन्होंने यह कदम किसी मनमुटाव की वजह से नहीं उठाया. हर्षवर्धन ने यह डिसीजन अपने एक्टिंग करियर के चलते लिया है.

Advertisement

क्यों छोड़ा हर्षवर्धन ने घर:
दरअसल हर्षवर्धन अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रहे हैं. हर्षवर्धन की अगली फिल्म है 'भावेश जोशी' जिसके निर्देशक हैं विक्रम आदित्य मोटवानी. 'भावेश जोशी' एक मिडिल क्लास लड़के की कहानी है और उस माहौल को समझने के लिए हर्ष अपनी असल जिंदगी में भी वही किरदार जीना चाहते हैं. ताकि फिल्म में अपने रोल के साथ वह इंसाफ कर सके.

अकेले नहीं रहेंगे हर्षवर्धन:
अपने करियर के इस फैसले में हर्षवर्धन अकेले नहीं हैं बल्कि 'भावेश जोशी' की हिरोइन प्रियांशु पेनयुली भी उनके साथ लिव-इन में रहेंगी. हर्ष के इस कदम को लेकर पिता अनिल कपूर अभिनय के प्रति उनकी लगन से बेहद खुश हैं. हर्षवर्धन का डेब्यू निर्माता-निर्देशक राकेश मेहरा की फिल्म 'मिर्जिया' से होगा. इस फिल्म के लिए भी हर्ष ने घुड़सवारी सीखी और पूरे एक साल की ट्रेनिंग ली थी.

Advertisement

हर्षवर्धन से पहले 'भावेश जोशी' का किरदार इमरान खान और बाद मे सिद्धार्थ मल्होत्रा भी करने थे. जिस किरदार के लिए हर्ष ने अपना घर तक छोड़ दिया तो ऐसे में उम्मीद है कि दर्शकों को भी उनकी एक्टिंग पसंद आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement