Advertisement

चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद तिहाड़ जेल में पिता अजय चौटाला से मिले दुष्यंत

हरियाणा विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं दुष्यंत चौटाला को जेजेपी ने कार्यकारिणी बैठक में विधायक दल का नेता चुना है. बैठक के बाद जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला तिहाड़ जेल में बंद अपने पिता अजय चौटाला से मिले.

जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला (फाइल-ट्विटर) जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला (फाइल-ट्विटर)
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

  • दुष्यंत चौटाला जेजेपी विधायक दल के नेता चुने गए
  • जेजेपी को मिली हरियाणा विधानसभा में 10 सीट 

हरियाणा विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने शानदार प्रदर्शन किया और राज्य में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चुनाव बाद दुष्यंत चौटाला को जेजेपी ने कार्यकारिणी बैठक में विधायक दल का नेता चुना है. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला तिहाड़ जेल में बंद अपने पिता अजय चौटाला से मिलने पहुंचे.

Advertisement

अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला के बीच तिहाड़ जेल में करीब 25 मिनट की मुलाकात हुई. मुलाकात के बाद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारी पार्टी के अंदर लोगों ने कांग्रेस या बीजेपी के साथ जाने की मांग की है. जो पार्टी हमारे कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की बात मानेगा, हमारी पार्टी उसी के साथ जाएगी और समर्थन देगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने अपने पिता से बात की है, पिता अजय चौटाला ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी को कोई भी फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया है.

11 महीने पहले बनी पार्टी

हरियाणा में जाटों की प्रमुख पार्टी रही इंडियन नेशनल लोक दल का बंटवारा हो गया है. घरेलू पार्टी ही दो अलग-अलग पार्टियों में विभाजित हो गई है. ओ.पी चौटाला के बड़े बेटे अजय सिंह के बेटों दुष्यंत और दिग्विजय ने अपनी अलग जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) बना ली है.

Advertisement

हरियाणा के शिक्षक भर्ती घोटाले में राज्य के पूर्व मुख्‍यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और उनके पुत्र अजय चौटाला जेल में बंद हैं. उन्हें अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई है.

किसी दल को बहुमत नहीं

11 महीने पहले हरियाणा में जाटों की प्रमुख पार्टी रही इंडियन नेशनल लोक दल का बंटवारा होने के बाद घरेलू पार्टी ही दो अलग-अलग पार्टियों में विभाजित हो गई. ओपी चौटाला के बड़े बेटे अजय सिंह के बेटों दुष्यंत और दिग्विजय ने अपनी अलग जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) बना ली थी.

हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हुआ. सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 40 सीटें मिलीं जबकि कांग्रेस के खाते में 31 सीटें गईं. वहीं 11 महीने बनी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को 10 सीटों पर जीत मिली. वहीं इंडियन नेशनल लोकदल को 1 सीट पर जीत मिली. 7 सीट पर निर्दलीय तो 1 सीट पर हरियाणा लोकहित पार्टी विजयी हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement